ETV Bharat / city

गिरिडीहः पत्थर क्रशर में कटा मजदूर का हाथ, संचालक फरार

गिरिडीह में बड़ा हादसा हुआ है, जहां पत्थर क्रशर प्लांट (crusher plant in Giridih) में एक मजदूर का हाथ कटकर (Worker hand chopped off in stone crusher) अलग हो गया. इस घटना के बाद क्रशर संचालक फरार हो गया है. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद देवरी थाना (Deori Police Station) की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

labour-injured-in-crusher-plant-in-giridih
पत्थर क्रशर में कटा मजदूर का हाथ
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 7:52 AM IST

गिरिडीहः देवरी थाना (Deori Police Station) क्षेत्र के जमखखरो में संचालित पत्थर क्रशर प्लांट (crusher plant in Giridih) में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में काम के दौरान एक मजदूर सुरेश मोदी का हाथ कटकर (Worker hand chopped off in stone crusher) अलग हो गया. इस घटना के बाद क्रशर प्लांट में अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाने के बदले क्रशर संचालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद देवरी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः रामगढ़ में अवैध पत्थर क्रशर पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई, कारोबारियों में हड़कंप

क्रशर में हाथ कटने के बाद करीब आधे घंटा तक मजदूर प्लांट में ही दर्द से कराहता रहा. हालांकि, घटना की सूचना परिजनों और ग्रामीणों की मिली. इसके बाद आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण प्लांट पहुंचे और घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार जमखखरो स्थित एमएस वर्णवाल पत्थर क्रशर है. इस प्लांट में बुधवार की देर शाम काम चल रहा था. इसी दौरान मजदूर सुरेश का बांया हाथ मशीन में चला गया. इससे सुरेश का हाथ कटकर जमीन पर गिर गया और मजदूर छटपटाने लगा. मजदूर सुरेश दर्द से चिल्लाता रहा. लेकिन प्लांट संचालक बंशी मोदी छटपटाते और चिल्लाते मजदूर को छोड़ भाग गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना प्रभारी सरोज सिंह दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. थाना प्रभारी ने कहा कि घायल मजदूर को इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है. इसके साथ ही घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई है. इसके साथ ही जांच की जा रही है. इस घटना में जो भी दोषी होंगे, उसपर कार्रवाई की जाएगी.

गिरिडीहः देवरी थाना (Deori Police Station) क्षेत्र के जमखखरो में संचालित पत्थर क्रशर प्लांट (crusher plant in Giridih) में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में काम के दौरान एक मजदूर सुरेश मोदी का हाथ कटकर (Worker hand chopped off in stone crusher) अलग हो गया. इस घटना के बाद क्रशर प्लांट में अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाने के बदले क्रशर संचालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद देवरी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः रामगढ़ में अवैध पत्थर क्रशर पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई, कारोबारियों में हड़कंप

क्रशर में हाथ कटने के बाद करीब आधे घंटा तक मजदूर प्लांट में ही दर्द से कराहता रहा. हालांकि, घटना की सूचना परिजनों और ग्रामीणों की मिली. इसके बाद आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण प्लांट पहुंचे और घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार जमखखरो स्थित एमएस वर्णवाल पत्थर क्रशर है. इस प्लांट में बुधवार की देर शाम काम चल रहा था. इसी दौरान मजदूर सुरेश का बांया हाथ मशीन में चला गया. इससे सुरेश का हाथ कटकर जमीन पर गिर गया और मजदूर छटपटाने लगा. मजदूर सुरेश दर्द से चिल्लाता रहा. लेकिन प्लांट संचालक बंशी मोदी छटपटाते और चिल्लाते मजदूर को छोड़ भाग गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना प्रभारी सरोज सिंह दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. थाना प्रभारी ने कहा कि घायल मजदूर को इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है. इसके साथ ही घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई है. इसके साथ ही जांच की जा रही है. इस घटना में जो भी दोषी होंगे, उसपर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 11, 2022, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.