गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र के घुठिया पैसरा के जंगली इलाके में गुरुवार को रात में सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक का नाम शंकर ठाकुर है और वह बगोदर थाना क्षेत्र के अटका का रहने वाला था. वह चलती ट्रैक्टर से गिर गया. जिसके बाद मौत हो गई.
बताया जाता है कि शंकर ठाकुर ट्रेक्टर में मजदूर का काम करता था. चलती ट्रेक्टर से वह गिर गया और ट्रेक्टर से ही वह कुचला गया. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रेक्टर का ड्राइवर शव को छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर अटका पश्चिमी के मुखिया जीबाधन मंडल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना का जायजा लिया.
ये भी देखें- रांचीः पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप, राज्यपाल से लेकर एसएसपी तक शिकायत
मुखिया के अनुसार जिस ट्रेक्टर पर शंकर सवार था, वह उससे गिर गया और ट्रेक्टर से कुचला गया. उन्होंने मामले की जानकारी सरिया पुलिस को दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.