गिरिडीहः एक साल की बेटी आकृति के साथ पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रही महिला पुलिस जवान (आईआरबी) पूजा यादव को सम्मानित किया गया है. यह सम्मान ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी अमित रेणू ने निर्देश पर दिया गया. एसपी की और से जारी आदेश में कहा गया कि महिला आरक्षी पूजा कुमारी ने पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान अपने कार्य को ईमानदारी से निभाया और साथ ही साथ मां होने का फर्ज भी निभाया.
यह भी पढ़ेंःड्यूटी और मां का फर्ज अदा कर रहीं आईआरबी की महिला जवान पूजा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड़ में हैं तैनात
पूजा कुमारी ने बुजुर्ग महिला मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद की. इनका अपने कर्तव्य का निर्वाहन तत्परता से करना काफी सराहनीय है. एसपी ने रिवार्ड के तौर पर एक हजार रुपये दिए हैं. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण मतदान के दौरान जब ईटीवी भारत की टीम सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ पर पहुंची तो देखा कि पूजा यादव नाम की एक महिला आरक्षी अपनी बेटी के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं.
पूजा अपनी बेटी को गोद में रखकर ड्यूटी कर रही थी. बात करने पर पता चला कि बेटी की तबियत खराब है और यही कारण है कि वह अपनी बेटी आकृति के साथ ड्यूटी कर रही है. इस दौरान कार्य के प्रति पूजा की ईमानदारी भी देखने को मिली. इस खबर को ईटीवी भारत ने काफी प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद एसपी ने पूजा को रिवार्ड देने का आदेश निकाला. रिवार्ड मिलने के बाद पूजा काफी खुश है.