गिरिडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर के समीप सोमवार को सब्जी बेचकर घर लौट रही महिला को कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाने की पुलिस कार्रवाई शुरू की और देवीपुर थाने की मदद से कार चालक को पकड़ा.
यह भी पढ़ेंःसड़क दुर्घटनाओं में मौत से काली सड़कें हो रही लाल, एक महीने में दस लोगों की गई जान
घटना की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लगों ने शव की पहचना महुआर के रहने वाले बजरंगी राम की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में की गई है. शव की पहचान होते ही महिला के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजन पहुंचे.
घटना गिरिडीह-दुमका एनएच 114ए की है. मिली जानकारी के अनुसार महुआर के रहने वाली प्रमिला देवी सब्जी बेचकर घर लौट रही थी. इसी दौरान गिरिडीह की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बेंगाबाद थाने की पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.