ETV Bharat / city

केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का हेमंत सोरेन पर वार, कहा- लटकाने और भटकाने में जुटी है सरकार - कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य की हेमंत सरकार को आड़े हाथ लिया है, साथ ही साथ झारखंड के अधिकारियों को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं बने. सत्ता आती जाती है लेकिन अधिकारियों को यहीं रहना है.

Union Minister of State Annapurna Devi
लटकाने और भटकाने में जुटी है हेमंत सरकार
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 11:05 PM IST

गिरिडीहः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने राज्य की हेमंत सरकार को विकास विरोधी बताया है. उन्होंने यह भी कहा की हेमंत की सरकार सिर्फ योजनाओं को अटकाने, लटकाने और भटकाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण योजनाएं अधर में लटकी हैं. राज्य के बेलगाम अधिकारी इन योजना को लेकर गंभीर नहीं है. जनप्रतिनिधियों के शिकायत पर भी अधिकारी गंभीर नहीं हो रहे हैं. ये बातें शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं.

यह भी पढ़ेंःडोमचांच थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज, माईका कारोबारी अर्जुन साव की हत्या का आरोप

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हेमंत राज में भूमाफियाओं और अधिकारीयों का गठजोड़ चल रहा है. जमीनें लूटी जा रही हैं. सीधे-सादे और कमजारे लोगों की जमीन पर कब्जा हो रहा है. पीड़ित लोग एसपी से गुहार लगाते है तो कोई कार्रवाई नहीं होती है. उल्टे जमीन लूटने और घेराबंदी में प्रशासन जाता है. अन्नपूर्णा देवी ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होने कहा कि सरकारें आती जाती रहती है.

क्या कहती हैं केंद्रीय राज्य मंत्री

उन्होंने कहा कि अधिकारी जो नियुक्ति के समय शपथ लिए थे, उसके अनुसार कार्य करें. किसी पार्टी का कार्यकर्ता बनकर काम नहीं करें. उन्होने झारखंड की हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार राज्य हित में नहीं, बल्कि व्यक्तिगत हित में कार्य कर रही है. राज्य सरकार के क्रियाकलाप से लोगों में भारी नाराजगी है. राज्य की जनता इस बात को भली-भांति समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में किये एक भी वादे को पूरा नहीं कर सकी है.

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य के विकास को लेकर इस सरकार की मंशा साफ नहीं है. राज्य में विकास योजनाओं को लटकाकर रखा जाता है. केंद्र सरकार विकास के लिया पैसा देती है. लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही से पैसा वापस लौट जाता है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हर वर्ग और समाज का विकास हो रहा है. श्रम पोर्टल में 27 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इस रजिस्ट्रेशन से लोगों को रोजगार की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही बीमा का भी लाभ मिलेगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा, दिनेश प्रसाद यादव, प्रो. ओमप्रकाश राय सहित कई नेता उपस्थित थे.

गिरिडीहः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने राज्य की हेमंत सरकार को विकास विरोधी बताया है. उन्होंने यह भी कहा की हेमंत की सरकार सिर्फ योजनाओं को अटकाने, लटकाने और भटकाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण योजनाएं अधर में लटकी हैं. राज्य के बेलगाम अधिकारी इन योजना को लेकर गंभीर नहीं है. जनप्रतिनिधियों के शिकायत पर भी अधिकारी गंभीर नहीं हो रहे हैं. ये बातें शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं.

यह भी पढ़ेंःडोमचांच थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज, माईका कारोबारी अर्जुन साव की हत्या का आरोप

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हेमंत राज में भूमाफियाओं और अधिकारीयों का गठजोड़ चल रहा है. जमीनें लूटी जा रही हैं. सीधे-सादे और कमजारे लोगों की जमीन पर कब्जा हो रहा है. पीड़ित लोग एसपी से गुहार लगाते है तो कोई कार्रवाई नहीं होती है. उल्टे जमीन लूटने और घेराबंदी में प्रशासन जाता है. अन्नपूर्णा देवी ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होने कहा कि सरकारें आती जाती रहती है.

क्या कहती हैं केंद्रीय राज्य मंत्री

उन्होंने कहा कि अधिकारी जो नियुक्ति के समय शपथ लिए थे, उसके अनुसार कार्य करें. किसी पार्टी का कार्यकर्ता बनकर काम नहीं करें. उन्होने झारखंड की हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार राज्य हित में नहीं, बल्कि व्यक्तिगत हित में कार्य कर रही है. राज्य सरकार के क्रियाकलाप से लोगों में भारी नाराजगी है. राज्य की जनता इस बात को भली-भांति समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में किये एक भी वादे को पूरा नहीं कर सकी है.

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य के विकास को लेकर इस सरकार की मंशा साफ नहीं है. राज्य में विकास योजनाओं को लटकाकर रखा जाता है. केंद्र सरकार विकास के लिया पैसा देती है. लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही से पैसा वापस लौट जाता है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हर वर्ग और समाज का विकास हो रहा है. श्रम पोर्टल में 27 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इस रजिस्ट्रेशन से लोगों को रोजगार की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही बीमा का भी लाभ मिलेगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा, दिनेश प्रसाद यादव, प्रो. ओमप्रकाश राय सहित कई नेता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.