ETV Bharat / city

लग्जरी कार से उठाते थे बकरियां, बेचकर कमाते थे मोटा पैसा

गिरिडीह जीटी रोड के किनारे चारा चरने वाली बकरियों की कार से चोरी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि कार से पुलिस ने चोरी की 11 बकरियों को भी बरामद किया है.

Two thieves arrested in giridih, Goat theft from car in giridih, crime news of giridih, गिरिडीह में दो चोर गिरफ्तार, गिरिडीह में कार से बकरी चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, गिरिडीह में अपराध की खबरें
गिरफ्त में चोर
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:53 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: नायाब तरीके से बकरी चोरी कर जेब गर्म करने का मामला सामने आया है. जीटी रोड के किनारे चारा चरने वाली बकरियों को बिस्किट खिलाकर उसे उठा ली जाती थी और फिर महंगे कार पर लोड कर बाजारों में बेचा जाता था. बगोदर में की गई एक बकरी चोरी के बाद पुलिस गिरफ्त में आए तीन चोरों ने बकरी चोरी के इस नायाब तरीके का खुलासा किया है.

कार से उठाते थे बकरी

बता दें कि इस धंधे में धनबाद जिले के तीन शख्स शामिल हैं. राजेश मंडल, जितेंद्र मंडल दोनों कतरास मोड़ मोतियापट्टी झरिया और पन्ना कुमार स्वर्णकार कतरास मोड़ चौथाईकुल्ली झरिया शामिल के रहनेवाले हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास कार जब्त कर लिया है. दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. कार में 11 बकरियां लदी थी. सभी का मुंह बंद था. बकरियों को कार की डिक्की और बीच वाले सीट में रखा गया था. गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को बताया कि जीटी बरही से लेकर तोपचांची तक रोड किनारे चारा चरने वाले बकरियों को बिस्किट खिलाकर उसे पकड़ा जाता है और फिर धनबाद और आसपास के बाजारों में बेचा जाता था.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव बैंक कर्मी को सोसायटी से निकाला बाहर, घंटों करता रहा एंबुलेंस का इंतजार

ऐसे हुआ खुलासा
बगोदर साईं मंदिर के पास जीटी रोड के किनारे एक बकरी चारा चर रही थी. इसी बीच बरही की ओर से आ रही एक कार रूकी और उसपर सवार दो व्यक्ति उतरे और फिर बकरी के सामने बिस्किट फेंक दिया. जैसे ही बकरी बिस्किट खाने लगी कि उसे पकड़कर उसका मुंह बंद कर दोनों कार पर बकरी को लोडकर जीटी रोड डुमरी की ओर निकल दिए. चोरी की गई बकरी पास के हीं गांव मंझलाडीह के पवन कुमार साव के थे. वह बकरी चोरी होता देख उसने शोर मचाया, तब तक चोरों ने कार को तेजी से भगा दिया. इसके बाद पवन ने मामले की सूचना बगोदर पुलिस को दी और फिर दूसरे की बाइक लेकर वह कार को पीछा करते हुए डुमरी की ओर जाने लगे. इसी बीच घंघरी टोल प्लाजा के पास पूर्व से खड़ी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर कार सवारों ने कार घुमाकर बेको की ओर भागने लगे.

ये भी पढ़ें- सीएम को मिली धमकी की हो रही जांच, खास निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद दी जाएगी जानकारी: DGP

बकरी मालिक की चालाकी से पुलिस ने चोरों को दबोचा
इसी बीच पवन कुमार साव भी पहुंच गया और फिर पुलिस के सहयोग से कार पकड़ा गया. कार में बकरियों को देखकर पुलिस ने कागजात की मांग की. तब चोरों ने सारी बात पुलिस को बताया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पवन कुमार साव के आवेदन के आधार पर चोरी कर कार में बकरियों को लोडकर ले जाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार तीनों चोरों को जेल भेज दिया गया है.

बगोदर, गिरिडीह: नायाब तरीके से बकरी चोरी कर जेब गर्म करने का मामला सामने आया है. जीटी रोड के किनारे चारा चरने वाली बकरियों को बिस्किट खिलाकर उसे उठा ली जाती थी और फिर महंगे कार पर लोड कर बाजारों में बेचा जाता था. बगोदर में की गई एक बकरी चोरी के बाद पुलिस गिरफ्त में आए तीन चोरों ने बकरी चोरी के इस नायाब तरीके का खुलासा किया है.

कार से उठाते थे बकरी

बता दें कि इस धंधे में धनबाद जिले के तीन शख्स शामिल हैं. राजेश मंडल, जितेंद्र मंडल दोनों कतरास मोड़ मोतियापट्टी झरिया और पन्ना कुमार स्वर्णकार कतरास मोड़ चौथाईकुल्ली झरिया शामिल के रहनेवाले हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास कार जब्त कर लिया है. दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. कार में 11 बकरियां लदी थी. सभी का मुंह बंद था. बकरियों को कार की डिक्की और बीच वाले सीट में रखा गया था. गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को बताया कि जीटी बरही से लेकर तोपचांची तक रोड किनारे चारा चरने वाले बकरियों को बिस्किट खिलाकर उसे पकड़ा जाता है और फिर धनबाद और आसपास के बाजारों में बेचा जाता था.

ये भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव बैंक कर्मी को सोसायटी से निकाला बाहर, घंटों करता रहा एंबुलेंस का इंतजार

ऐसे हुआ खुलासा
बगोदर साईं मंदिर के पास जीटी रोड के किनारे एक बकरी चारा चर रही थी. इसी बीच बरही की ओर से आ रही एक कार रूकी और उसपर सवार दो व्यक्ति उतरे और फिर बकरी के सामने बिस्किट फेंक दिया. जैसे ही बकरी बिस्किट खाने लगी कि उसे पकड़कर उसका मुंह बंद कर दोनों कार पर बकरी को लोडकर जीटी रोड डुमरी की ओर निकल दिए. चोरी की गई बकरी पास के हीं गांव मंझलाडीह के पवन कुमार साव के थे. वह बकरी चोरी होता देख उसने शोर मचाया, तब तक चोरों ने कार को तेजी से भगा दिया. इसके बाद पवन ने मामले की सूचना बगोदर पुलिस को दी और फिर दूसरे की बाइक लेकर वह कार को पीछा करते हुए डुमरी की ओर जाने लगे. इसी बीच घंघरी टोल प्लाजा के पास पूर्व से खड़ी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर कार सवारों ने कार घुमाकर बेको की ओर भागने लगे.

ये भी पढ़ें- सीएम को मिली धमकी की हो रही जांच, खास निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद दी जाएगी जानकारी: DGP

बकरी मालिक की चालाकी से पुलिस ने चोरों को दबोचा
इसी बीच पवन कुमार साव भी पहुंच गया और फिर पुलिस के सहयोग से कार पकड़ा गया. कार में बकरियों को देखकर पुलिस ने कागजात की मांग की. तब चोरों ने सारी बात पुलिस को बताया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि पवन कुमार साव के आवेदन के आधार पर चोरी कर कार में बकरियों को लोडकर ले जाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार तीनों चोरों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.