गिरिडीह: लॉकडाउन के बीच कालाबाजारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिले में पहला मामला नगर थाना में दर्ज किया गया है. यह मामला रसोई गैस की कालाबाजारी से संबंधित है. नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो के आवेदन पर दर्ज मामले में बरमसिया के शुभकामना ट्रेडर्स के मालिक को नामजद किया गया है.
बताया गया है कि शुभकामना ट्रेडर्स के मालिक रसोई गैस के सिलेंडर को ई रिक्शा और बाइक चालकों को दिया जा रहा था. इधर पचंबा थाना इलाके के अलकापुरी में संचालित जुआ अड्डा पर छापेमारी की गयी है. यहां से दो लोगों को पकड़ा गया है. यह जानकारी साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने दी.
पुलिस को हुई परेशानी
वहीं, बुधवार को तिसरी थाना इलाके के पलमरूवा में लॉकडाउन का अनुपालन कराने पहुंची पुलिस को काफी परेशानी हुई. यहां पर कुछ लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और धक्का-मुक्की की गयी. बताया जाता है कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि यहां एक स्थान पर 50-60 बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस पहुंची थी.