गिरिडीहः झारखंड में विधानसभा का चुनाव चल रहा है. गिरिडीह के छह विधानसभा सीट पर भी मतदान होना है. जिले के छह में से एक सीट धनवार में तीसरे चरण 12 दिसंबर को मतदान होगा. ऐसे में जिले की पुलिस अभी से ही हाई अलर्ट पर है. दिन रात चेकिंग चल रही है. सोमवार की मध्य रात्रि को ईटीवी भारत की टीम ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
धनवार विधानसभा सीट के सीमावर्ती प्रखंड जमुआ की सुरक्षा व्यवस्था जानने ईटीवी भारत की टीम मध्य रात्री मौके पर पहुंची और वहां का हाल जाना. जहां रात में भी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी. इस प्रखंड के हीरोडीह और जमुआ थाना की पुलिस जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग भी कर रही थी. वाहन की डिक्की के अलावा उसपर सवार लोगों को भी चेक किया जा रहा था.
चेकिंग के दौरान मौजूद जमुआ थाना प्रभारी ने बताया कि सभी तरह की गतिवधि पर नजर रखी जा रही है. पैसे से लेकर अवैध शराब, हथियार या किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ पर खास नजर रखा जा रहा है. अपराधियों की गतिविधि पर भी पैनी नजर है.
ये भी पढ़ें- BJP मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने थामा पार्टी का दामन, विधायक ढुल्लू महतो ने किया स्वागत
इधर, जमुआ के अलावा पचम्बा और मुफस्सिल थाना इलाके में भी रातभर पुलिस की गश्ती देखी गई. शहरी इलाके में भी पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. गौरतलब हो कि शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सभी पुलिस पदाधिकारी को सतर्कता बरतने का निर्देश दे रखा है. चेकिंग में पुलिस के अलावा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती किए गए है.