गिरिडीह: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की देर शाम को आयी जांच रिपोर्ट में गिरिडीह के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों मरीजों में से एक बिरनी प्रखंड, दूसरा केंदुआ और तीसरा मरीज जमुआ प्रखंड का रहनेवाला है.
सूरत से लौटे थे सभी
बता दें कि रिपोर्ट आने के बाद तीनों मरीजों को बदडीहा स्थित कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं इनकी ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार, 4 मई को सूरत से चले श्रमिक स्पेशल ट्रेन से ये लोग 6 मई को धनबाद पहुंचे थे. इनके साथ 1,231 मजदूर भी इसी ट्रेन से धनबाद में उतरे, जिनमें 1,157 मजदूर गिरिडीह के थे.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चाची का निधन, घर जाकर सीएम ने परिजनों को दी सांत्वना
गिरिडीह में कुल चार कोरोना संक्रमित
धनबाद से जिला प्रशासन ने इन मजदूरों को बस के माध्यम से गिरिडीह लाया था. गिरिडीह आने के बाद सभी का टेस्ट करने के बाद सरकारी क्वॉरेंटाइन किया गया था. रविवार की देर शाम जांच रिपोर्ट में तीनों पीजिटिव पाए गए.
ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 160, तीन की मौत, देश भर में अबतक 2109 की गई जान
राज्य में कुल 160 मरीज
इसके साथ ही अब गिरिडीह में कुल मरीजों की संख्या चार हो गई है. झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने जानकारी दी कि गिरिडीह जिले में 3 और कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 160 हो गई है.