गिरिडीह: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से खाली ट्रक चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर बगोदर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. शुक्रवार को बरवाअड्डा पुलिस भी बगोदर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. साथ हीं गिरफ्तार चोर को अपने साथ ले गई. बताया जाता है कि ट्रक मालिक विष्णुगढ़ के मंगरू निवासी विनोद कुमार को ट्रक चोरी होने की सूचना मिलने पर उन्होंने बगोदर के बेको निवासी संजय साव को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद टोल प्लाजा घंघरी के पास लोगों ने रात में हीं घेराबंदी की. संयोग से चोरी की ट्रक को जीटी रोड होकर ही ले जाया जा रहा था. ट्रक जैसे हीं घंघरी टोल प्लाजा पहुंचा पहले से धर पकड़ के लिए मुस्तैद लोगों ने ट्रक के चालक को दबोच लिया. बताया जाता है कि ट्रक पर चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे. इसमें एक भागने में सफल रहा. पकड़े गए चोर की जमकर धुनाई भी की गई. बाद में बगोदर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. बगोदर पुलिस ने पकड़े गए चोर को अपने अभिरक्षा में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- रेलवे का स्पष्टीकरण: एकमात्र महिला यात्री के लिए नहीं चलाई गई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस
थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना धनबाद जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र की है. इसलिए गिरफ्तार चोर को बरवाअड्डा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बरवाअड्डा पुलिस शुक्रवार को बगोदर पहुंचकर मामले का जायजा भी लिया. बताया कि गिरफ्तार चोर का नाम उमेश यादव है और वह बिहार अंतर्गत नालंदा का रहने वाला है. बताया जाता है कि ट्रक संख्या जेएच 02 ए- 3906 धनबाद के बरवाअड्डा इलाके में कोयला लेने के लिए पहुंचा हुआ था.