ETV Bharat / city

जीटी रोड़ चौड़ीकरण के सर्वे में अनियमितता उजागर, भू- रैयतों में बढ़ा आक्रोश

जीटी रोड़ चौड़ीकरण के सर्वे में अनियमितता के नए मामले सामने आ रहे हैं. बगोदर प्रखंड के गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही भू-रैयतों को उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है.

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 9:59 AM IST

ध्रुवनारायण सिंह के परिजन

बगोदर/गिरिडीहः जीटी रोड़ चौड़ीकरण के लिए बगोदर प्रखंड के गांव में जीटी रोड़ किनारे की जमीन अधिग्रहण कर लिया गया था. जहां सर्वे कर लोगों को मुआवजा भी दिया गया था. लेकिन अब इस सर्वे में अनियमितता के परत दर परत मामले उजागर हो रहे है, साथ ही उचित मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों का संघर्ष जारी है.

देखें पूरी खबर


सर्वे के अनुसार, अटका ही एक गांव है जहां सड़क किनारे की जमीन को कृषि भूमि के रूप में दिखाकर मुआवजा भुगतान के लिए नोटिस भेजा गया था. लेकिन प्रभावित भू स्वामियों के द्वारा मुआवजा लेने से इनकार किया जा रहा है. सर्वे में बरती गई भारी अनियमितता के मामले को लेकर भू-रैयतों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.


नए मामले का उजागर
जानकारी के अनुसार, हरिहरधाम के पास सर्वे में अनियमितता का एक नया मामला सामने आया है. जहां जीटी रोड़ बायपास के क्रम में चार-पांच आवासों का अधिग्रहण किया गया था जिसमें एक ध्रुवनारायण सिंह का भी आवास था. लेकिन उनके आवास को सर्वे में आवासीय के बजाए कृषि भूमि दर्शाया गया है और उसी के आधार पर मुआवजा राशि भी निर्धारित की गई है. लेकिन ध्रुवनारायण सिंह के परिजन मुआवजा लेने से इनकार कर रहें है, जबकि प्रशासन के द्वारा मकान को खाली करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है.

ये भी देखें- ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी गंभीर


नहीं मिल रहा न्याय
पीड़ित ध्रुवनारायण सिंह नें मामले की शिकायत कोर्ट में दर्ज कराई और सीएम से भी बात की, लेकिन परिवार को अब तक इंसाफ नहीं मिला पा रहा है. जिससे परिवार के सभी सदस्य आहत हैं. परिवार का कहना है कि अगल-बगल के मकान, जो उनके मकान बनने के काफी दिनों के बाद बना था उसे आवासीय दर पर मुआवजा भी दे दिया गया और उनलोगों के द्वारा स्वेच्छा से घर भी खाली कर दी गई है.

बगोदर/गिरिडीहः जीटी रोड़ चौड़ीकरण के लिए बगोदर प्रखंड के गांव में जीटी रोड़ किनारे की जमीन अधिग्रहण कर लिया गया था. जहां सर्वे कर लोगों को मुआवजा भी दिया गया था. लेकिन अब इस सर्वे में अनियमितता के परत दर परत मामले उजागर हो रहे है, साथ ही उचित मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों का संघर्ष जारी है.

देखें पूरी खबर


सर्वे के अनुसार, अटका ही एक गांव है जहां सड़क किनारे की जमीन को कृषि भूमि के रूप में दिखाकर मुआवजा भुगतान के लिए नोटिस भेजा गया था. लेकिन प्रभावित भू स्वामियों के द्वारा मुआवजा लेने से इनकार किया जा रहा है. सर्वे में बरती गई भारी अनियमितता के मामले को लेकर भू-रैयतों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.


नए मामले का उजागर
जानकारी के अनुसार, हरिहरधाम के पास सर्वे में अनियमितता का एक नया मामला सामने आया है. जहां जीटी रोड़ बायपास के क्रम में चार-पांच आवासों का अधिग्रहण किया गया था जिसमें एक ध्रुवनारायण सिंह का भी आवास था. लेकिन उनके आवास को सर्वे में आवासीय के बजाए कृषि भूमि दर्शाया गया है और उसी के आधार पर मुआवजा राशि भी निर्धारित की गई है. लेकिन ध्रुवनारायण सिंह के परिजन मुआवजा लेने से इनकार कर रहें है, जबकि प्रशासन के द्वारा मकान को खाली करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है.

ये भी देखें- ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, पत्नी गंभीर


नहीं मिल रहा न्याय
पीड़ित ध्रुवनारायण सिंह नें मामले की शिकायत कोर्ट में दर्ज कराई और सीएम से भी बात की, लेकिन परिवार को अब तक इंसाफ नहीं मिला पा रहा है. जिससे परिवार के सभी सदस्य आहत हैं. परिवार का कहना है कि अगल-बगल के मकान, जो उनके मकान बनने के काफी दिनों के बाद बना था उसे आवासीय दर पर मुआवजा भी दे दिया गया और उनलोगों के द्वारा स्वेच्छा से घर भी खाली कर दी गई है.

Intro:परत दर परत उजागर हो रहा रोड़ चौड़ीकरण में जमीन अधिग्रहण का सर्वे में अनियमितता, आवास को सर्वे में दर्शाया गया कृषि भूमि

बगोदर/गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः बगोदर इलाके में निर्माणाधीन जीटी रोड़ सिक्स लेन चौड़ीकरण कार्य के लिए रोड़ किनारे की जमीन अधिग्रहण के लिए किए गए सर्वे में अनियमितता परत दर परत उजागर हो रहा है. और इस अनियमितता का लगातार विरोध किया जा रहा है एवं प्रभावित भू स्वामियों के द्वारा मुआवजा लेने से इनकार किया जा रहा है. सर्वे में बरती गई अनियमितता रोड़ निर्माण कार्य में पेच भी बनता जा रहा है. अटका में सर्वे में बरती गई भारी अनियमितता के मामले को लेकर भू- रैयतों का आक्रोश अभी ठंड़ा भी नहीं हुआ है और उचित मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों का संघर्ष जारी है. ऐसे में हरिहरधाम के पास सर्वे में अनियमितता का एक नया मामला उजागर हुआ है. यहां जीटी रोड़ बायपास के क्रम में चार- पांच आवासों का अधिग्रहण किया गया है. इसमें एक ध्रुवनारायण सिंह का भी आवास है. मगर उनके आवास को सर्वे में आवासीय के बजाए कृषि भूमि दर्शाया गया है और उसी के आधार पर मुआवजा राशि भी निर्धारित की गई है. इसके विरोध में मुआवजा राशि लेने से ध्रुवनारायण सिंह के परिजन इनकार कर रहे हैं जबकि प्रशासन के द्वारा मकान को खाली करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है. मामले की शिकायत पीड़ित ध्रुवनारायण सिंह के द्वारा सीएम तक से की गई एवं कोर्ट में फरियाद की गई है. मगर इस परिवार को अब तक इंसाफ नहीं मिला है. इससे परिवार के सभी सदस्य आहत हैं. परिवार का कहना है कि अगल- बगल के मकान जो उनके मकान बनने के काफ दिनों बाद बना था जिसे आवासीय दर पर मुआवजा भी दे दिया गया और उनलोगों के द्वारा स्वेच्छा से घर भी खाली कर दी गई है.


Conclusion:भू- रैयत ध्रुवनारायण सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.