गिरिडीह: पश्चिम बंगाल की महिला कलाकार मिष्टी प्रिया के साथ मिलकर बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र के कलाकारों की ओर से झारखंड की भाषा खोरठा को देश स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. यह प्रयास खोरठा सांग एलबम के माध्यम से किया जा रहा है. कलाकारों की ओर से खोरठा गाने की प्रस्तुति कर जगह-जगह शूटिंग की जा रही है.
और पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर शोध : सीरम इंस्टिट्यूट के साथ आईं भारतीय मूल की प्रोफेसर
खोरठा गाने की शुटिंग
पश्चिम बंगाल की मिष्टी प्रिया खोरठा गाने में बतौर हिरोइन की भूमिका निभा रही है. उन्होंने बताया कि झारखंड के लोग अच्छे हैं, यहां उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है. उन्होंने बताया कि भोजपुरी गाने नए प्लेटफार्म पर हैं, वह चाहती हैं कि भोजपुरी की तरह ही खोरठा गानों को भी एक अच्छा प्लेटफार्म मिले और इसकी अलग पहचान बने. इसके लिए खोरठा गाने को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि खोरठा सांग में स्थानीय ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है. प्रकाश दीवाना की ओर से झारखंड मस्ती बैनर तले बनाए जा रहे खोरठा सांग एलबम में टिंकू जिया, तुलसी महतो, राजेश भाई, एक्टर रंजीत रंगीला काम कर रहे हैं. कैसे बतयव गे सिला, छोड़ के नाय जिंहो गे शिला सहित चार खोरठा एलबम गाने के लिए बगोदर के पॉलटेक्निक कॉलेज के पास शूटिंग की गई.