गिरिडीह: ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए सही प्लेटफार्म की जरूरत है. बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र चौधरीबांध पंचायत के युवक प्रेमचंद साहू ने यह साबित कर दिखाया है कि सही प्लेटफार्म मिलने पर प्रतिभा को निखारा जा सकता है. उन्होंने महापर्व छठ पर एलबम की शुटिंग की है.
ये भी पढ़ेंः बगोदर में हो रही 'सबके दिवाना बनवले बा' की शूटिंग, दुर्गा पूजा से पहले रिलीज होगा भक्ति एलबम
देवरा सुपर स्टार फिल्म में मुख्य एक्टर की भूमिका निभा चुके प्रेमचंद साहू इन दिनों महापर्व छठ को लेकर अलबम बना रहे हैं. जिसमें उन्होंने खुद आवाज दी है. सुन ले अरजिया हमार हो छठी मईया गीत को उन्होंने खुद गाया है. महिला एक्टर तमन्ना शर्मा, शर्मिली गुप्ता, लक्ष्मी कुमार आदि ने भी आवाज दी है. बुधवार को बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध में एलबम के गाने की शूटिंग की गई.
एलबम की शूटिंग के दौरान पूरे विधि-विधान का ख्याल रखा गया. महापर्व छठ के मौके पर जिस तरह से व्रती और श्रद्धालु फल-फूलों से सजे दौरा और सूप माथे पर रखकर घर से छठ घाट के लिए निकलते हैं, ठीक उसी तरह चौधरीबांध पंचायत के हरिजन मोहल्ला से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथे पर सूप और दौरा लेकर खाली पैर छठ घाट के लिए निकले और फिर स्थानीय तालाब में डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया गया.
एलबम में तमन्ना शर्मा, शर्मिली गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी ने अभिनय किया है. शूटिंग देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण साथ-साथ चल रहे थे. प्रेमचंद साहू ने बताया कि सुन ले अरजिया हमार हो छठी मईया गीत की शूटिंग हुई. उन्होंने बताया कि इसमें मैंने खुद गीत को गाया है. निर्देशक दीप राज राणा सहित मुन्ना निगम, प्रवीण कुमार, पप्पू वर्मा, पवन दादा आदि का सहयोग रहा. बता दें कि दुर्गा पूजा के मौके पर उन्होंने भक्ति आधारित गीत मैईया के मनमोहन सूरतिया, सबके दीवाना बनलवे बा गीत की शूटिंग की थी.