ETV Bharat / city

गिरिडीह: सीएम रघुवर दास के स्वागत में स्कूली छात्राओं पर कार्यकर्ताओं का चुनावी स्टंट! पहनाई पार्टी सिंबोलिक टोपी

बुधवार को गिरिडीह में सीएम रघुवर दास के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्कूली छात्राओं को भाजपा की टोपी पहनाकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया. इसको लेकर विपक्ष रघुवर सरकार पर हमलावर हो गया है.

सीएम रघुवर दास के स्वागत के लिए खड़ी स्कूली छात्राएं
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 2:29 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 3:16 AM IST

गिरिडीह: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों को भाजपा की टोपी पहनाकर स्वागत के लिए सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया. इस दौरान बच्चे लगभग 2 घंटे तक सड़क पर खड़े रहे. इसको लेकर विपक्ष रघुवर सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास गिरिडीह में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के अलावा जन आशीर्वाद यात्रा करने पहुंचे थे. शुरुआत में सीएम का कार्यक्रम सुबह 10:30 से था. कार्यक्रम की शुरुआत सीएम की यात्रा से होना था. मुख्यमंत्री बोड़ो स्थित हवाई अड्डे से बस पर सवार होकर शहर में रोड शो करने वाले थे. ऐसे में शहर में सीएम के स्वागत की व्यापक तैयारी की गई. पार्टी के कार्यकर्ता सड़क के किनारे खड़े रहे. वहीं, स्कूल की बच्चियों को सड़क किनारे हाथों में फूल लेकर खड़ा करा दिया गया. समय में परिवर्तन हुआ और सीएम तय समय से लगभग दो घंटे देरी से हवाई अड्डा पहुंचे.

ये भी पढ़ें- जनता की राय पर बनेगा BJP का चुनावी घोषणा पत्र, लोगों की राय जानने दुमका पहुंची टीम

इस दौरान जिला भाजपा के कुछ लोगों ने सड़क के किनारे सीएम के स्वागत में खड़ी बच्चियों को भाजपा की टोपी भी पहना दिया. जब इस प्रकरण पर विपक्ष की नजर पड़ी, तो इसकी निंदा भी शुरू हो गई. भाकपा माले के राजेश सिन्हा ने इस मामले को लेकर भाजपा के साथ ही स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक कार्यक्रम में राजनैतिक पार्टी के सिंबल वाली टोपी स्कूली बच्चों को पहनाना कहां तक उचित है.

गिरिडीह: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों को भाजपा की टोपी पहनाकर स्वागत के लिए सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया. इस दौरान बच्चे लगभग 2 घंटे तक सड़क पर खड़े रहे. इसको लेकर विपक्ष रघुवर सरकार पर हमलावर हो गया है. विपक्ष ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास गिरिडीह में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के अलावा जन आशीर्वाद यात्रा करने पहुंचे थे. शुरुआत में सीएम का कार्यक्रम सुबह 10:30 से था. कार्यक्रम की शुरुआत सीएम की यात्रा से होना था. मुख्यमंत्री बोड़ो स्थित हवाई अड्डे से बस पर सवार होकर शहर में रोड शो करने वाले थे. ऐसे में शहर में सीएम के स्वागत की व्यापक तैयारी की गई. पार्टी के कार्यकर्ता सड़क के किनारे खड़े रहे. वहीं, स्कूल की बच्चियों को सड़क किनारे हाथों में फूल लेकर खड़ा करा दिया गया. समय में परिवर्तन हुआ और सीएम तय समय से लगभग दो घंटे देरी से हवाई अड्डा पहुंचे.

ये भी पढ़ें- जनता की राय पर बनेगा BJP का चुनावी घोषणा पत्र, लोगों की राय जानने दुमका पहुंची टीम

इस दौरान जिला भाजपा के कुछ लोगों ने सड़क के किनारे सीएम के स्वागत में खड़ी बच्चियों को भाजपा की टोपी भी पहना दिया. जब इस प्रकरण पर विपक्ष की नजर पड़ी, तो इसकी निंदा भी शुरू हो गई. भाकपा माले के राजेश सिन्हा ने इस मामले को लेकर भाजपा के साथ ही स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक कार्यक्रम में राजनैतिक पार्टी के सिंबल वाली टोपी स्कूली बच्चों को पहनाना कहां तक उचित है.

Intro:गिरिडीह। सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास के जोहर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों को भाजपा की टोपी पहनाकर स्वागत के लिए सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया. बच्चे लगभग 02 घंटे तक सड़क पर खड़े रहे. इस मामले को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. विपक्ष ने इस मामले में कार्यवाई की मांग की है.Body:दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास जिले में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के अलावा जन आशीर्वाद यात्रा करने गिरिडीह पहुंचे थे. शुरुवात में सीएम का कार्यक्रम सुबह 10:30 से था. कार्यक्रम की शुरुवात सीएम की यात्रा से होना था. मुख्यमंत्री बोड़ो स्थित हवाई अड्डा से बस पर सवार होकर शहर में रोड शो करने वाले थे ऐसे में शहर में सीएम के स्वागत की व्यापक तैयारी की गयी थी. पार्टी के कार्यकर्ता सड़क के किनारे खड़े थे. वहीं स्कूल की बच्चियों को सड़क हाथों में पुष्प लेकर सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया. समय में परिवर्तन हुआ और सीएम तय समय से लगभग दो घण्टे विलंब से हवाई अड्डा पहुंचे. इस बीच जिला भाजपा के कुछ लोगों ने सड़क के किनारे सीएम की स्वागत में खड़ी बच्चियों को भाजपा का टोपी भी पहन दिया. जब इस प्रकरण पर विपक्ष की नजर पड़ी तो इसकी निंदा भी शुरू हो गयी है.Conclusion:भाकपा माले के राजेश सिन्हा ने इस मामले को लेकर भाजपा के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़ा किया है. कहा है कि किसी राजीनीतिक कार्यक्रम में राजनैतिक पार्टी का सिम्बल वाली टोपी स्कूली बच्चों को पहनाना कहाँ तक उचित है.
बाइट: राजेश सिन्हा, नेता, भाकपा माले
Last Updated : Oct 24, 2019, 3:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.