गिरिडीहः बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में डीडीसी मुकुंद दास और एसडीएम राम कुमार मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान डीडीसी ने जनता की फरियाद को सुना और समस्याओं के निष्पादन का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' जनता के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों का सीधा संपर्क करने का एक बेहतर पहल है. इससे जनता और प्रशासन के बीच की दूरियां दूर होती है. इस कार्यक्रम के दौरान लोग खुलकर अपनी बातों से पदाधिकारियों को अवगत कराते हैं. वहीं, सरकारी अधिकारियों को भी जनता के कार्यों का निष्पादन करने में सहूलियत होती है.
इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने सरकार के संचालित विकास और कल्याणकारी योजनाओं से भी जनता को अवगत कराया. साथ हीं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. इस मौके पर कई स्टॉल भी लगाए गए थे. इसमें नियोजन के लिए निबंधन, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए थे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.