गिरिडीह/डुमरी: डुमरी रेफरल अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर संगीता कुमारी ने अस्पताल में जमकर तांडव किया. इस दौरान महिला चिकित्सक ने अस्पताल कर्मियों और मरीजों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. इस दौरान महिला चिकित्सक ने खुद तो अस्पताल के ओपीडी कक्ष में स्नान किया और अपने पालतू कुत्ते को भी नहलाया.
दो घंटे बाधित रहा ओपीडी
महिला चिकित्सक के इस रवैये के कारण अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी. डॉक्टर के इस बर्ताव के कारण लोग आक्रोशित दिखे. महिला डॉक्टर की इस हरकत से ओपीडी करीब दो घंटे लेट से शुरू हुआ.
कार्रवाई की मांग
इस संबंध में अस्पताल कर्मियों ने डुमरी अनुमंडलाधिकारी प्रेमलता मुर्मू को आवेदन देकर महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, ओपीडी में डॉ. अरविंद कुमार और एक अन्य महिला चिकित्सक मंजूला रानी की ड्यूटी थी. दोनों डॉक्टर ससमय अस्पताल के ओपीडी कक्ष आए, तो देखा कि कक्ष में पानी भरा हुआ है और चिकित्सक संगीता कुमारी द्वारा अपना कपड़ा भी ओपीडी के टेबल में रखा हुआ है.
ये भी पढ़ें- 90 दशक की मशहूर गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ ने गोड्डा में बांधा समा, देर रात तक झूमते रहे लोग
कुत्ते को ओपीडी में नहलाया
महिला चिकित्सक ने अपने पालतू कुत्ते को खुला छोड़ रखा था. कुत्ता पूरे अस्पताल में घूम रहा था. अस्पताल में कुत्ते को घूमता देख मरीज डरे हुए थे. अस्पताल में कार्यरत महिला और पुरुष कर्मियों के अनुसार चिकित्सक संगीता कुमारी सुबह करीब पांच बजे अपने पालतू कुत्ते के साथ ओपीडी में आई और पहले खुद स्नान किया, फिर अपने कुत्ते को नहलाया.
महिला चिकित्सक की उलटी सीधी हरकतें
कर्मियों ने बताया कि शुक्रवार की रात से ही उक्त महिला चिकित्सक अस्पताल में उलटी सीधी हरकतें कर रही थी. महिला चिकित्सक रात को ही अस्पताल अपने कुत्ते के साथ आई और नाइट डयूटी कर रहे कर्मियों के कक्ष में जाकर बेड को पंखे के नीचे खिसका कर अपने कुत्ते के साथ सो गई. अस्पतालकर्मियों ने इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार को दी. उन्होंने इसकी सूचना डुमरी अनुमंडलाधिकारी को दी.
कर्मियों के साथ बदसलूकी
सूचना पर अनुमंडलाधिकारी जब अस्पताल पहुंची तो संगीता कुमारी वहां से निकल चुकी थी. अनुमंडलाधिकारी ने जब ओपीडी कक्ष का निरीक्षण किया तो पाया कि कक्ष में पानी भरा हुआ है और उनका पालतू कुत्ता अस्पताल में घूम रहा है. इसके बाद अनुमंडलाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मियों को कुछ निर्देश देकर वापस लौट गई. अनुमंडलाधिकारी के जाने के बाद संगीता कुमारी अस्पताल में आ धमकी और मरीजों के अलावा कार्यरत कर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगी. उसके बाद वह अस्पताल के काउंसलर रूम में अपने कुत्ते के साथ बैठ गई.
कुछ भी सूनने को तैयार नहीं
जब महिला चिकित्सक की इस करतूत की सूचना डुमरी प्रमुख यशोदा देवी को मिली तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर महिला चिकित्सक से बातचीत करना चाहा, लेकिन महिला चिकित्सक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. वह इस बात पर अड़ी रही कि उसने जो किया है वह सही है.
ये भी पढ़ें- जल संरक्षण योजना की हकीकत, हजारों लीटर पानी हर दिन हो रहे बर्बाद
लिखित शिकायत
इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने कहा कि संगीता कुमारी की इस हरकत से अस्पताल में अव्यवस्था का माहौल हो गया. उन्होंने इसकी सूचना डुमरी अनुमंडलाधिकारी को दे दी है. उन्होंने कहा कि अस्पताल कर्मियों द्वारा दिए गए लिखित शिकायत को अनुमंडलाधिकारी तक पहुंचा दिया गया है.