गिरिडीह: बिरनी थाना इलाके के एक गांव की 15 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. घटना का आरोपी दो बच्चे का पिता है. घटना 24 अप्रैल की है. लेकिन पीड़ित की मां ने 30 अप्रैल को मामले की लिखित शिकायत थाना से की है. शिकायत में कहा है कि उसका दो मकान है. 24 की रात को उसे और उसके पति को भोजन देने के बाद उसकी 15 साल की बेटी पुराने घर में सोने चली गई.
पड़ोसी ने ही किया कुकर्म
वहीं, कुछ देर बाद वह अपने पति के साथ जब पुराने घर में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा खोलने की आवाज लगाई गई तो अंदर से उसका पड़ोसी निकला और दोनों को धक्का देते हुए भाग गया. अंदर जब दोनों गए तो देखा कि उसकी बेटी का मुंह दुपट्टा से बंधा हुआ है. महिला का आरोप है कि उसके पड़ोसी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है.
ये भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़ितों की कोख पर कोरोना का खतरा, कैसे होगा बच्चों का जन्म?
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इधर, मामले पर बिरनी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल का कहना है कि एफआईआर दर्ज करते हुए लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी की खोज की जा रही है.