ETV Bharat / city

अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ ताबड़तोड़ छापा, तीन गिरफ्तार, माफियाओं की तलाश जारी

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 8:24 AM IST

गिरिडीह में अवैध कोयला के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. हालांकि इस मामले को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. सोमवार को भी कई स्थानों पर छापेमारी की गई.

raid campaign was conducted against the illegal trading of coal in giridh
अवैध कोयला

गिरिडीहः सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया है. इस अभियान के दौरान कोयला लदी बैलगाड़ियों को न सिर्फ पकड़ा गया बल्कि कई बैलगाड़ियों को ध्वस्त भी किया गया. इस क्रम में बैलगाड़ियों से वसूली के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

बताया जाता है कि हाल के दिनों में धनबाद और गिरिडीह के पुराने कोयला तस्करों को गिरिडीह शहर से सटे इलाके में देखा गया था. जिसके बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सदर एसडीपीओ कुमार गौरव को मामले पर नजर रखते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद सोमवार को यह कार्रवाई की गई.

इलीगल माइंस से निकला था कोयला
सोमवार को कोयला से लदे जिन बैलगाड़ियों को पकड़ा गया, वो सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट के पीछे सतिघाट और भूतनाथ में संचालित अवैध कोयला खदानों से निकला हुआ था. बताया जाता है कि इन बैलगाड़ियों पर कोयला लादकर बिहार के बेला भेजा जा रहा था. जमुआ और बेंगाबाद थाना इलाके के रास्ते कोयला बेला पहुंचता और यहीं पर कोयला को डंप करने के बाद बिहार और यूपी की मंडियों में भेजा जाता.

ये भी पढे़ं- कोरोना वायरस को लेकर पूर्वी सिंहभूम में अलर्ट, बड़े अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश

खुलकर हो रही थी वसूली
सोमवार को हुई इस कार्रवाई में जिन तीन लोगों का पकड़ा गया है, उनपर पुलिस के नाम पर अवैध वसूली का भी आरोप है. तीनों व्यक्ति एक-एक बैलगाड़ी से 2 से 3 सौ रुपया का वसूली कर रहे थे. हर रोज वसूली हजारों में हो रही थी. तीनों से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि अवैध कोयला खनन में अभी कौन-कौन से लोग शामिल हैं और कौन-कौन लोग कोयला की तस्करी कर रहे हैं.

गिरिडीहः सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया है. इस अभियान के दौरान कोयला लदी बैलगाड़ियों को न सिर्फ पकड़ा गया बल्कि कई बैलगाड़ियों को ध्वस्त भी किया गया. इस क्रम में बैलगाड़ियों से वसूली के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

देखें पूरी खबर

बताया जाता है कि हाल के दिनों में धनबाद और गिरिडीह के पुराने कोयला तस्करों को गिरिडीह शहर से सटे इलाके में देखा गया था. जिसके बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सदर एसडीपीओ कुमार गौरव को मामले पर नजर रखते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद सोमवार को यह कार्रवाई की गई.

इलीगल माइंस से निकला था कोयला
सोमवार को कोयला से लदे जिन बैलगाड़ियों को पकड़ा गया, वो सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट के पीछे सतिघाट और भूतनाथ में संचालित अवैध कोयला खदानों से निकला हुआ था. बताया जाता है कि इन बैलगाड़ियों पर कोयला लादकर बिहार के बेला भेजा जा रहा था. जमुआ और बेंगाबाद थाना इलाके के रास्ते कोयला बेला पहुंचता और यहीं पर कोयला को डंप करने के बाद बिहार और यूपी की मंडियों में भेजा जाता.

ये भी पढे़ं- कोरोना वायरस को लेकर पूर्वी सिंहभूम में अलर्ट, बड़े अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश

खुलकर हो रही थी वसूली
सोमवार को हुई इस कार्रवाई में जिन तीन लोगों का पकड़ा गया है, उनपर पुलिस के नाम पर अवैध वसूली का भी आरोप है. तीनों व्यक्ति एक-एक बैलगाड़ी से 2 से 3 सौ रुपया का वसूली कर रहे थे. हर रोज वसूली हजारों में हो रही थी. तीनों से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि अवैध कोयला खनन में अभी कौन-कौन से लोग शामिल हैं और कौन-कौन लोग कोयला की तस्करी कर रहे हैं.

Intro:
गिरिडीह में अवैध कोयला का कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. हालांकि इस मामले को लेकर जिले वरीय पदाधिकारी लगातार कार्यवाई कर रहे हैं. सोमवार को भी कई स्थानों पर छापेमारी की गयी है.

Body:गिरिडीह। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया है. इस अभियान के दौरान कोयला लदी बैलगाड़ियों को न सिर्फ पकड़ा गया बल्कि कई बैलगाड़ियों को ध्वस्त भी किया गया. इस क्रम में बैलगाड़ियों से वसूली के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि हाल के दिनों में धनबाद व गिरिडीह के पुराने कोयला तस्करों को गिरिडीह शहर से सटे इलाके में देखा गया था. जिसके बाद एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने सदर एसडीपीओ कुमार गौरव को मामले पर नजर रखते हुवे कार्यवाई करने का निर्देश दिया था जिसके बाद सोमवार को यह कार्यवाई की गयी.

इलीगल माइंस से निकला था कोयला

सोमवार को कोयला लदी जिन बैलगाड़ियों को पकड़ा गया है उसपर लदा कोयला सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट के पीछे सतिघाट व भूतनाथ में संचालित अवैध कोयला खदानों से निकला हुआ था. बताया जाता है कि इन बैलगाड़ियों पर कोयला लादकर बिहार के बेला भेजा जा रहा था. जमुआ व बेंगाबाद थाना इलाके के रास्ते कोयला बेला पहुंचता और यहीं पर कोयला को डंप करने के बाद बिहार व यूपी के मंडियों में भेजा जाता.

खुलकर हो रही थी वसूली
सोमवार को हुई इस कार्यवाई में जिन तीन लोगों का पकड़ा गया है उनपर पुलिस के नाम पर अवैध वसूली का भी आरोप है.आरोप है कि तीनों व्यक्ति एक-एक बैलगाड़ी से 2 से 3 सौ रुपया का वसूली कर रहा था. हर रोज वसूली हजारों में हो रही थी. तीनों से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि अवैध कोयला खनन में अभी कौन-कौन से लोग शामिल हैं और कौन-कौन लोग कोयला की तस्करी कर रहे हैं.

Conclusion:पिकनिक स्पॉट पर लगा था माफियाओं के जमावड़ा

इधर बताया जाता है कि हाल के दिनों में धनबाद व गिरिडीह के कोयला माफिया लगातार बैठक कर रहे थे. इन बैठकों में कोयला के अवैध कारोबार की रणनीति भी बनायी गयी थी. दो दिनों पूर्व प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट उसरी वाटरफॉल में दोनों जिले के दर्जनाधिक माफियाओं ने पिकनिक भी की थी. इसके बाद दो स्थानों पर कोयला डंप करने व उसे टुंडी, राजगंज या फिर पीरटांड़-डुमरी की तरफ से जीटी रोड के रास्ते बनारस की मंडियों तक पहुंचाने की योजना बनायी गयी थी. इसकी भनक के बाद से ही अवैध कोयला के खिलाफ कार्यवाई की तैयारी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.