ETV Bharat / city

साइको चाचा ने भतीजे की हत्या के बाद भांजे को भी डूबोकर मारा, लाश को तालाब में फेंका

गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके से एक बच्चे का शव बरामद किया गया. जांच के बाद पता चला कि उसकी हत्या उसके मामा ने ही कर उसे तालाब में फेंक दिया था. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी ने 10 महीने पहले अपने भतीजे की भी गला रेतकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 10:04 PM IST

गिरिडीह: 10 माह पूर्व अपने सगे भतीजे की हत्या कर फरार चल रहे एक युवक ने इस बार अपने तीन वर्षीय सौतेले भांजे की हत्या कर दी. हालांकि इस बार हत्या का आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया. हत्या का आरोपी धनवार थाना इलाके के चिहुटीमारन गांव का निवासी 30 वर्षीय मो. कुर्बान है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

तालाब से बरामद किया गया शव
बता दें कि कुर्बान ने शनिवार को अपने सौतेले भांजे को तालाब में डूबोकर कर मार डाला. घटना को मुफ्फसिल थाना इलाके के पंपू तालाब में अंजाम दिया गया. शनिवार की रात को युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से पकड़ा गया और रविवार को तीन वर्षीय अरमान की लाश को तालाब से बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- झारखंड से गायब दीपिका बिहार से बरामद, पति से अनबन के बाद हुई थी फरार

प्राथमिकी दर्ज
इस मामले को लेकर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शनिवार को जिस बच्चे की हत्या की गई है वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के गदीसलैमपुर का रहनेवाला है.

एक महीने पहले ही आया था गिरिडीह
बताया जाता है कि बच्चे की मां शबनम का मायके गिरिडीह जिले के धनवार थाना इलाके के चिहुटीमारन गांव है. मुहर्रम को देखते हुए अपनी मां के बुलाने पर शबनम एक माह पूर्व गिरिडीह आई और बरवाडीह में एक किराये के मकान में अपने तीन वर्षीय बेटे मो अरमान और दो माह की बच्ची के साथ रह रही है.

ये भी पढ़ें- जाकिर नाइक का वीडियो दिखाकर लड़की का करवाया धर्म परिवर्तन! परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गुस्से में ली जान
शनिवार की दोपहर शबनम का सौतेला भाई उसके पास आया और अपने भाइयों से मनमुटाव को दूर करने को कहने लगा. इसका इंकार करने के बाद कुर्बान को गुस्सा आ गया और जब उसकी बहन सो गई तो उसने अपने भांजे को गोद में उठा लिया और उसे गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंपू तालाब में जाकर फेंक दिया.

गांव वालों ने की पिटाई
इधर, कमरे में बेटे को नहीं पाकर शबनम परेशान हो गई. इस बीच बरवाडीह की एक महिला ने शबनम को बताया कि उसके बेटे को लेकर उसका सौतेला भाई कुर्बान जा रहा था. इस बीच शनिवार की शाम तक कुर्बान फिर बरवाडीह पहुंचा. जिसे शबनम और गांव वालों ने पकड़ लिया. लोगों को शक हुआ कि कुर्बान ने बच्चे के साथ कुछ गलत किया है जिसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसकी सूचना थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को लगी. जानकारी पर थाना प्रभारी ने पुलिस की टीम को बरवाडीह भेजा और कुर्बान को पकड़ कर थाना लाया गया. जहां पूछताछ में आरोपी कुर्बान ने पूरी कहानी पुलिस को बताई.

ये भी पढ़ें- नहीं थम रही बच्चा चोरी की अफवाह, दो लोग मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचे

सगे भतीजे की हत्या कर 10 माह से फरार था कुर्बान
3 वर्ष के मासूम भांजे की हत्या करनेवाला 30 वर्षीय मो कुर्बान उर्फ अताउला उर्फ अख्तर अंसारी साइको किलर है. इसे मासूमों की हत्या की लत लग चुकी है और घटना पर इस युवक को अफसोस भी नहीं है. बताया जाता है कि शनिवार को अपने भांजे मो अरमान की हत्या करने से पूर्व इस युवक ने अपने सगे भतीजे की हत्या लगभग दस माह पूर्व की थी. भतीजे की हत्या की प्राथमिकी धनवार थाना में दर्ज है और तभी से कुर्बान फरार था.

बात नहीं सुनने पर आ जाता है गुस्सा
पुलिसिया पूछताछ में कुर्बान ने बताया कि बचपन से ही उसे पिता का सहयोग नहीं मिला था और वह अपने बड़े भाई के साथ कचरा चुनने का काम करता था. वह फिर बैंगलुरु जाकर होटल में काम करने लगा जिसकी कमाई वह बड़े भाई को देता था. उसकी शादी होने के बाद एक बच्चा भी है. बड़ा भाई उसे बाहर कमाने भेज देता था. बाहर जाने में देरी करने पर बड़ा भाई उसे मारता था और उसकी पत्नी भी बड़े भाई का साथ देती थी. जिससे उसे संदेह होने लगा की उसकी पत्नी और बड़े भाई के बीच गलत संबंध है.

भतीजे की भी ली है जान
इसी गुस्से में आकर 10 माह पूर्व उसने अपने बड़े भाई के 8 वर्षीय बेटे अरमान की हत्या गला रेतकर कर दी. जिसके बाद बैंगलरु भाग गया. इस घटना के समय उसकी एक बहन भी मौजूद थी. उसकी बहन अभी जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें- यमराज बनकर सड़क पर दौड़ता है हाइवा, लोगों ने गुलाब देकर कहा- बख्श दें प्लीज

दो हत्या की बात कबूली: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार कुर्बान ने अपने भांजे के साथ भतीजे की हत्या की बात को कबूल किया है. इसकी जानकारी धनवार थाना को भी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

गिरिडीह: 10 माह पूर्व अपने सगे भतीजे की हत्या कर फरार चल रहे एक युवक ने इस बार अपने तीन वर्षीय सौतेले भांजे की हत्या कर दी. हालांकि इस बार हत्या का आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया. हत्या का आरोपी धनवार थाना इलाके के चिहुटीमारन गांव का निवासी 30 वर्षीय मो. कुर्बान है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

तालाब से बरामद किया गया शव
बता दें कि कुर्बान ने शनिवार को अपने सौतेले भांजे को तालाब में डूबोकर कर मार डाला. घटना को मुफ्फसिल थाना इलाके के पंपू तालाब में अंजाम दिया गया. शनिवार की रात को युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से पकड़ा गया और रविवार को तीन वर्षीय अरमान की लाश को तालाब से बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- झारखंड से गायब दीपिका बिहार से बरामद, पति से अनबन के बाद हुई थी फरार

प्राथमिकी दर्ज
इस मामले को लेकर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शनिवार को जिस बच्चे की हत्या की गई है वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के गदीसलैमपुर का रहनेवाला है.

एक महीने पहले ही आया था गिरिडीह
बताया जाता है कि बच्चे की मां शबनम का मायके गिरिडीह जिले के धनवार थाना इलाके के चिहुटीमारन गांव है. मुहर्रम को देखते हुए अपनी मां के बुलाने पर शबनम एक माह पूर्व गिरिडीह आई और बरवाडीह में एक किराये के मकान में अपने तीन वर्षीय बेटे मो अरमान और दो माह की बच्ची के साथ रह रही है.

ये भी पढ़ें- जाकिर नाइक का वीडियो दिखाकर लड़की का करवाया धर्म परिवर्तन! परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गुस्से में ली जान
शनिवार की दोपहर शबनम का सौतेला भाई उसके पास आया और अपने भाइयों से मनमुटाव को दूर करने को कहने लगा. इसका इंकार करने के बाद कुर्बान को गुस्सा आ गया और जब उसकी बहन सो गई तो उसने अपने भांजे को गोद में उठा लिया और उसे गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंपू तालाब में जाकर फेंक दिया.

गांव वालों ने की पिटाई
इधर, कमरे में बेटे को नहीं पाकर शबनम परेशान हो गई. इस बीच बरवाडीह की एक महिला ने शबनम को बताया कि उसके बेटे को लेकर उसका सौतेला भाई कुर्बान जा रहा था. इस बीच शनिवार की शाम तक कुर्बान फिर बरवाडीह पहुंचा. जिसे शबनम और गांव वालों ने पकड़ लिया. लोगों को शक हुआ कि कुर्बान ने बच्चे के साथ कुछ गलत किया है जिसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसकी सूचना थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को लगी. जानकारी पर थाना प्रभारी ने पुलिस की टीम को बरवाडीह भेजा और कुर्बान को पकड़ कर थाना लाया गया. जहां पूछताछ में आरोपी कुर्बान ने पूरी कहानी पुलिस को बताई.

ये भी पढ़ें- नहीं थम रही बच्चा चोरी की अफवाह, दो लोग मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचे

सगे भतीजे की हत्या कर 10 माह से फरार था कुर्बान
3 वर्ष के मासूम भांजे की हत्या करनेवाला 30 वर्षीय मो कुर्बान उर्फ अताउला उर्फ अख्तर अंसारी साइको किलर है. इसे मासूमों की हत्या की लत लग चुकी है और घटना पर इस युवक को अफसोस भी नहीं है. बताया जाता है कि शनिवार को अपने भांजे मो अरमान की हत्या करने से पूर्व इस युवक ने अपने सगे भतीजे की हत्या लगभग दस माह पूर्व की थी. भतीजे की हत्या की प्राथमिकी धनवार थाना में दर्ज है और तभी से कुर्बान फरार था.

बात नहीं सुनने पर आ जाता है गुस्सा
पुलिसिया पूछताछ में कुर्बान ने बताया कि बचपन से ही उसे पिता का सहयोग नहीं मिला था और वह अपने बड़े भाई के साथ कचरा चुनने का काम करता था. वह फिर बैंगलुरु जाकर होटल में काम करने लगा जिसकी कमाई वह बड़े भाई को देता था. उसकी शादी होने के बाद एक बच्चा भी है. बड़ा भाई उसे बाहर कमाने भेज देता था. बाहर जाने में देरी करने पर बड़ा भाई उसे मारता था और उसकी पत्नी भी बड़े भाई का साथ देती थी. जिससे उसे संदेह होने लगा की उसकी पत्नी और बड़े भाई के बीच गलत संबंध है.

भतीजे की भी ली है जान
इसी गुस्से में आकर 10 माह पूर्व उसने अपने बड़े भाई के 8 वर्षीय बेटे अरमान की हत्या गला रेतकर कर दी. जिसके बाद बैंगलरु भाग गया. इस घटना के समय उसकी एक बहन भी मौजूद थी. उसकी बहन अभी जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें- यमराज बनकर सड़क पर दौड़ता है हाइवा, लोगों ने गुलाब देकर कहा- बख्श दें प्लीज

दो हत्या की बात कबूली: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार कुर्बान ने अपने भांजे के साथ भतीजे की हत्या की बात को कबूल किया है. इसकी जानकारी धनवार थाना को भी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Intro:गिरिडीह. 10 माह पूर्व अपने सगे भतीजे की हत्या कर फरार चल रहे एक युवक ने इस बार अपने तीन वर्षीय सौतेले भांजे की हत्या कर दी. हालांकि इस बार हत्यारोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया. हत्यारोपी धनवार थाना इलाके के चिहुटीमारन गांव का निवासी 30 वर्षीय मो कुर्बान है. कुर्बान ने शनिवार को अपने सौतेले भांजा को तालाब में डूबोकर कर मार डाला. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के पंपू तालाब में अंजाम दिया गया. शनिवार की रात को युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से पकङा गया और रविवार को 3 वर्षीय अरमान की लाश को तालाब से बरामद कर लिया गया. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. Body:शनिवार को जिस बच्चे की हत्या की गयी है वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कांठ थाना अंतर्गत गदीसलैमपुर निवासी शबनम खातुन (पति मो लाहित) का तीन वर्षीय पुत्र मो अरमान है. बताया जाता है कि शबनम का मायके गिरिडीह जिले के धनवार थाना इलाके के चिहुटीमारन गांव है. मुहर्रम को देखते हुए अपनी मां के द्वारा बुलाने पर शबनम एक माह पूर्व गिरिडीह आयी है और इन दिनों बरवाडीह में एक किराये के मकान में अपने तीन वर्षीय पुत्र मो अरमान तथा दो माह की बच्ची के साथ रह रही है. शनिवार की दोपहर शबनम का सौतेला भाई उसके पास आया और अपने भाईयों से मनमुटाव को दूर करने को कहने लगा. इसका इंकार करने के बाद कुर्बान को गुस्सा आ गया और जब उसकी बहन सो गयी तो हत्यारोपी ने अपने भांजे को गोद में उठा लिया और उसे गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पंपू तालाब में जाकर फेंक दिया. इधर कमरे में पुत्र को नहीं पाकर शबनम परेशान हो गयी. इस बीच बरवाडीह की एक महिला ने शबनम को बताया कि उसके बेटे को लेकर उसका सौतेला भाई कुर्बान जा रहा था. इस बीच शनिवार की शाम तक कुर्बान पुन: बरवाडीह पहुंचा जिसे शबनम व गांव वालों ने पकङ लिया. लोगों को शक हुआ कि कुर्बान ने बच्चे के साथ कुछ गलत किया है जिसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी गयी. इसकी सूचना शनिवार की रात को थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को लगी. जानकारी पर थाना प्रभारी ने पुअनि हेमा कुमारी व सअनि मो सिराज के साथ आरक्षी सतीश कुमार को बरवाडीह भेजा और कुर्बान को पकङ कर थाना लाया गया. जहां पूछताछ में कुर्बान ने पूरी कहानी पुलिस को बतायी.

सगे भतीजे की हत्या कर 10 माह से फरार था कुर्बान
3 वर्ष के मासूम भांजा की हत्या करनेवाला 30 वर्षीय मो कुर्बान उर्फ अताउला उर्फ अख्तर अंसारी साइको किलर है. इसे मासूमों की हत्या की लत लग चुकी है और घटना पर इस युवक को अफसोस भी नहीं है. बताया जाता है कि शनिवार को अपने भांजा मो अरमान की हत्या करने से पूर्व इस युवक ने अपने सगे भतीजे की हत्या लगभग दस माह पूर्व की थी. भतीजे की हत्या की प्राथमिकी धनवार थाना में दर्ज है और तभी से कुर्बान फरार था. शनिवार की रात को मुफस्सिल पुलिस के हत्थे चढे इस हत्यारोपी ने दोनों घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है.
बात नहीं सुनने पर आ जाता है गुस्सा
पुलिसिया पूछताछ में कुर्बान ने बताया कि बचपन से ही उसे पिता का सहयोग नहीं मिला था और वह अपने बङा भाई के साथ कचङा चूनने का काम करता था. कुछ बङा होने पर वह बंगलुरू जाकर होटल में काम करने लगा कमाई वह बङे भाई को देता था. शादी होने के बाद बच्चा भी हुआ. इसके बाद भी जब वह बाहर कमाकर घर आता तो सारी कमाई उसका बङा भाई ले लेता था और उसे पुन: बाहर कमाने भेज देता था. बाहर जाने में देरी करने पर बङा भाई उसे मारता था और उसकी पत्नी भी बङे भाई का साथ देती थी जिससे उसे संदेह होने लगा की उसकी पत्नी व बङे भाई के बीच गलत संबंध है. इसी गुस्से में आकर 10 माह पूर्व उसने अपने बङे भाई के 8 वर्षीय पुत्र अरमान की हत्या गला रेतकर कर दी जिसके बाद बेंगलोर भाग गया. इस घटना के समय उसकी एक बहन भी मौजूद थी. उसकी बहन अभी जेल में बंद है. Conclusion:कुर्बान ने बताया कि दस दिनों पूर्व ही वह बेंगलुरू से वापस गिरिडीह लौटा था लेकिन अपने घर धनवार थाना इलाके के चिहुटीमारन नहीं गया. उसे डर था की वह अपने घर जायेगा तो पुलिस उसे पकङ लेगा. इस वजह से वह बरवाडीह के उस किराये के मकान में रहने लगा जहां पर उसकी मां रहती थी. इस किराये के मकान में उसकी सौतेली बहन शबनम भी अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी. इस दौरान उसने अपनी बहन शबनम को कहा कि वह बङे भाई से बात कर पुराने मामले को सलटाये लेकिन शबनम ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे उसकी बहन शबनम अपने दोनों बच्चों के साथ सो रही थी इस बीच तीन साल के अरमान को उठाकर वह रेलवे स्टेशन के समीप झाङियों से घिरे तालाब के समीप पहुंचा और अपने भांजे को तालाब में फेंक दिया जिससे उसकी मौत डूबने से हो गयी.
दो हत्या की बात कबूली: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार कुर्बान ने अपने भांजे के साथ भतीजे की हत्या की बात को कबूल किया है. इसकी जानकारी धनवार थाना को भी दे दी गयी है. कहा कि पारिवारिक विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया.
बाइट 1: कुर्बान, हत्यारोपी
बाइट 2: रत्नेश मोहन ठाकुर, थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.