गिरिडीहः केंद्र प्रायोजित योजना से संबंधित परिसंपत्ति और प्रमाण पत्र वितरण सह लाभार्थी कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद रही. इनके अलावा जमुआ विधायक केदार हाजरा, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, उप महापौर प्रकाश सेठ, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान लाभुकों को विभिन्न योजना का लाभ दिया गया.
यह भी पढ़ेंः मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ली अटका घटना की जानकारी, मामले में एसआईटी जांच की मांग
कार्यक्रम के दौरान पोषण सखियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पोषण सखियों ने कहा कि उन्हें ठगा जा रहा है. पहले तो तरह तरह का वायदा किया गया. इसके बाद जब वे लोग अपनी मांग को लेकर राजभवन के समक्ष बैठी तो मंत्री और विधायक ने पोषण सखियों को स्थायी करने की बात कहीं. लेकिन अचानक सेवामुक्त का लेटर थमा दिया गया. उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों से निरंतर सेवा दे रही हैं. कोविड के दौरान सबसे अधिक कार्य पोषण सखियों ने किया. लेकिन आज सबसे अधिक शोषण पोषण सखियों का ही हो रहा है.
कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी कर रही पोषण सखियों से मंत्री और डीसी ने बात की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. पोषण सखियों की मांग पर केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा 6 साल के पायलट प्रोजेक्ट था, जिसके तहत पोषण सखियों को कुपोषण से मुक्ति के लिए लगाया गया था. अब राज्य सरकार को लगता है कि ऐसे कर्मियों की आवश्यकता है तो राज्य सरकार उसे समाहित कर सकती हैं.