गिरिडीहः देवघर से पैदल चलकर आये मजदूरों को मुफस्सिल थाना पुलिस ने क्वॉरेंटाइन में भेज दिया. ये मजदूर झारखंड के पलामू, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के हैं. पलामू के पांच, छत्तीसगढ़ के छह और उत्तर प्रदेश के एक मजदूर है. देवघर में ये लोग घूम-घूमकर सामान बेचने का काम करते थे. बताया जाता है कि सोमवार को गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर एक दर्जन मजदूर पैदल जाते दिखे.
प्रशिक्षु आईपीएस मुकेश कुमार लुणायत इस दौरान इलाके में गश्त पर थे. बदडीहा के पास उनकी नजर मजदूरों पर पड़ गयी. इसके बाद उन्होंने पैदल चल रहे मजदूरों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के बाद लुणायत के निर्देश पर एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी मजदूरों को पुलिस वाहन से मुफस्सिल थाना लाया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस, बाबानगरी में भी कोरोना की दस्तक
मुफस्सिल थाना में सभी मजदूरों को नहलाया गया. इसके बाद मजदूरों को भोजन कराया गया. इस दौरान जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान भी पहुंचे और मजदूरों का हाल-चाल लिया. भोजन कराने के बाद मजदूरों को बदडीहा में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.