गिरिडीह: हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो जिले की पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में प्रतिबंधित आपराधिक संगठन एनएसपीएम के सरगना उमेश गिरि के दो करीबियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों लेवी वसूली के लिए पहुंचे थे. दोनों के पास से एक पिस्टल और एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.
दबोचे गए लोगों में देवघर के चितरा निवासी राजकुमार गोस्वामी और मुजफ्फरपुर के राहुल कुमार सिंह शामिल हैं. दोनों की गिरफ्तारी बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप के पास हुई है. दोनों बाइक पर सवार होकर लेवी वसूली के लिए पहुंचे हुए थे. लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी पहले ही लग गई थी. जिसके बाद बगोदर-सरिया एसडीपीओ नौशाद और बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों की बाइक को भी जब्त कर लिया है. दोनों को फिलहाल चतरोचट्टी थाना में रखा गया है. जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: मात्र 90 रुपये के लिए दोस्तों ने ले ली थी दुकानदार की जान, तीन आरोपी गिरफ्तार
दोनों से पूछताछ के बाद ये पता चला कि ये बगोदर के अटका में 18 फरवरी को ठेकेदार ललन मेहता गोलीकांड में शामिल थे. बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि राहुल कुमार सिंह शूटर है जबकि राजकुमार गोस्वामी एनएसपीएम के सरगना उमेश गिरि उर्फ उमेश पांडेय उर्फ उमेश दास का रिश्तेदार भी है.