गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत एनएच 114 पर पुलिस ने अपराधियों की लूट की योजना को विफल कर दिया है. पेड़ काटकर सड़क को जाम करने के बाद अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. लेकिन अपराधियों के मंसूबे की भनक लगते ही तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीसीआर की टीम को देखते ही सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:- हजारीबाग से अपहृत डॉक्टर का शव पिंडाही जंगल से बरामद, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
सड़क से हटाया गया पेड़: अपराधियों के भागने के बाद पुलिस के द्वारा सड़क से पेड़ को हटाया गया. घटना के बाद बेंगाबाद पुलिस रात भर काफी सक्रिय रही और 114 ए पर खंडोली मोड़ के आस पास गश्त करती रही. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस ने अपराधियों के इरादे पर पानी फेर दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि एनएच पर रात्रि के समय सुरक्षा को लेकर लगातार पेट्रोलिंग की जाती है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.
हो चुकी है लूट की कई वारदात: बता दें कि गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य पथ पर खंडोली मोड़ के समीप लगभग एक किलोमीटर तक सुनसान जगह होने के कारण अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास करते हैं. आठ माह पूर्व भी खंडोली मोड़ पर अपराधियों ने पेड़ गिराकर वाहनों से लूट की घटना को अंजाम दिया था. लगातार लूट की घटनाओं के बाद पुलिस सख्ती बरत रही है.