गिरिडीह: लूट-डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आपराधिक गिरोह का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने किया है. पुलिस ने गिरिडीह सीमा में घुसे बिहार के 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से लोडेड देसी पिस्तौल, 2 जिंदा गोली, एक चार पहिया वाहन, एक बाइक और 5 मोबाइल बरामद किए हैं.
एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को बताया कि लोकायनयनपुर क्षेत्र में सीआरपीएफ और जिला पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक बाइक और एक चार पहिया वाहन पर सवार 6 अपराधियों को पकड़ा. अपराधियों ने बताया कि वो लूट-डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना लेकर गिरिडीह पहुंचे थे.
गिरफ्तार अपराधियों में जमुई के खैरा थाना इलाके के कारीटांङ निवासी कार्तिक दास, संजय रविदास, योगेन्द्र दास, संजय दास, चंदवारा के संजय साव के अलावा महेगरो निवासी दया किशोर शामिल हैं. एसपी ने बताया कि जिन अपराधियों को पकड़ा गया है, वे लोग लूटपाट के अलावा शराब का अवैध कारोबार करते हैं. गिरिडीह से बिहार की सीमा में शराब पहुंचाने का भी काम इनलोगों के द्वारा किया जाता रहा है. लूट और शराब के केस में संजय साव और दया किशोर दास पहले भी जेल जा चुका है.