गिरिडीह: शराब लदे एसयूवी द्वारा बाइक को धक्का मारे जाने और इस धक्के में बाइक सवार की मौत के बाद पुलिस से हाथापाई मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. तीनों प्राथमिकी पचम्बा थाना में दर्ज हुई है. दूसरी तरफ पकड़े गए एसयूवी के मालिक की तलाश में गिरिडीह पुलिस की टीम बिहार के नालंदा रवाना हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि नालंदा से ही उस वाहन का राज खुलेगा जिसपर नकली शराब लदी हुई थी.
तीन एफआईआर
रविवार की सुबह पचम्बा थाना इलाके के नावाडीह के पास एक पुलिस लिखे एसयूवी द्वारा बाइक मारने के मामले में मृतक यूसुफ अंसारी की पत्नी गुलशन बीबी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज हुई है. प्राथमिकी में BR 21P/5264 नंबर वाहन के चालक को नामजद किया गया है. दूसरी प्राथमिकी पुलिस का हथियार छीनने के प्रयास की दर्ज की गई है. इस मामले में मो नासिर को अभियुक्त बनाया गया है. जबकि तीसरी प्राथमिकी शराब के अवैध कारोबार को लेकर दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी भी पचम्बा पुलिस द्वारा दर्ज की गई है.
वाहन का मालिक कौन, हो रही जांच
इधर, घटना के बाद पूरे मामले को एसपी अमित रेणू ने गम्भीरता से लिया है. एसपी ने घटना की पूरी जांच करने का निर्देश डीएसपी वन संजय राणा को दिया है. जिसके बाद हरेक बिंदु पर जांच की जा रही है. घटना की जांच को लेकर सदर एसडीओ के अलावा सीओ तथा सदर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों का बयान लिया गया. डीएसपी संजय राणा ने कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच हो रही है. अभी तक की छानबीन में यह साफ हुआ है कि वाहन नालंदा का है. अब वाहन का मालिक पुलिस में है या कहीं और इसकी भी छानबीन की जानी है. इसके लिए गिरिडीह पुलिस की एक टीम को नालंदा भेजा गया है. पूरी जांच के बाद यह साफ होगा कि शराब की तस्करी कहां से शुरू हुई, शराब को कहां ले जाना था और इस तस्करी में कौन कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: शराब लदे वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत, पुलिस से उलझे परिजन
सेना का जवान पुलिस से हाथापाई का आरोपी
दूसरी तरफ इस सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस से हुए हाथापाई का आरोप जिस युवक पर लगा है वह सेना का जवान है. जवान मो. नासिर पुलिस की गिरफ्त में है. इस घटना की जानकारी पर जमुआ के भाजपा विधायक केदार हाजरा और भाजपा नेता चुन्नुकान्त भी पचम्बा थाना पहुंचे. यहां विधायक ने पुलिस अधिकारियों से बात भी की इसके बाद उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मौत और जिस वाहन से धक्का मारा गया था उसपर पुलिस लिखा रहने के कारण लोग आक्रोशित हो गए थे. आक्रोश में ही लोग पुलिस जवानों से उलझ गए. सेना के जवान या अन्य की मंशा पुलिस से उलझने की नहीं थी.
इस घटना के बाद नकली शराब को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आ रही है. कहा जा रहा है जिस वाहन पर शराब लदी थी उसे कई बार गिरिडीह शहर और उसके आसपास भी देखा गया है. यह भी कहा जा रहा है कि शनिवार को इस वाहन के साथ एक स्कार्पियों, एक अन्य वाहन को भी देखा गया था. यह चर्चा सबसे अधिक पीरटांड़ इलाके में है. ऐसे पुलिस ने इसकी भी जांच शुरू की है.