बगोदर, गिरिडीह: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बगोदर पुलिस और प्रशासन गंभीर हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन के द्वारा न सिर्फ मतदान केंद्रों में व्याप्त सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा बल्कि असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में पुलिस प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को बगोदर प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया और वहां की सुविधाओं को देखा गया. कुछ मतदान केंद्रों में अगर असुविधाएं हैं तो उसे दूर करने के लिए पहल की गई.
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद चुनावी दंगल में उतरी महिला, 28 सालों तक रही शिक्षक
बीडीओ और थाना प्रभारी मतदान केंद्रों का लिया जायजा: बगोदर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता और थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने दल-बल के साथ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया. मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था का जायजा लिया गया. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वैसे लोगों को चिन्हित कर उनपर पुलिस प्रशासन नजर रख रही है.
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि मतदान केंद्र में कितनी सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत पड़ेगी, इसका भी अवलोकन किया जा रहा है. बगोदर प्रखंड क्षेत्र में चौथे और अंतिम चरण में 27 मई को चुनाव होना है. इसके लिए एक तरफ प्रशासन जहां शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को लेकर प्रयासरत है. वहीं, उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर इस भीषण गर्मी में पसीना बहा रहे हैं.