गिरिडीह: अवैध कोयला खनन की सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस ने कार्रवाई की है. आईपीएस नाथू सिंह मीणा ने तीन स्थानों पर छापेमारी कर एक मालवाहक, 6 बाइक समेत 30 टन कोयले को जब्त किया है.
बताया जा रहा है कि आईपीएस सह मुफस्सिल थाना प्रभारी नाथू सिंह मीणा को लगातार सूचना मिल रही थी कि कोलियरी से सटे इलाके में अवैध कोयला खदान का संचालन रात में किया जा रहा है. यहां से कोयला को बैलगाड़ी और बाइक से लादकर तस्करी के लिए भेजा जाता है.
सूचना पर शनिवार सुबह एक साथ भदुवा, सतिघाट और भूतनाथ के पास छापेमारी की गई. इस कार्रवाई से खदान के संचालक और मजदूर तो भाग गए, लेकिन एक मालवाहक पकड़ा गया. आईपीएस ने कहा कि इस मामले में खदान संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.