गांडेय, गिरिडीह: राजद नेता कैलाश यादव की पीट-पीटकर निर्मम हत्या के बाद पूरे इलाके में गम और गुस्से का माहौल है. घटना के प्रति लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करने के साथ-साथ गुस्से का भी इजहार कर रहे हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. कैलाश यादव के परिवार में मातम पसर गया है और परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है.
ये भी पढ़ें- पुलिया के नीचे से 7 किलो का केन बम बरामद, सुरक्षा बल पर हमले की योजना विफल
आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग
इस दौरान प्रखंड प्रमुख रामप्रसाद यादव ने घटना के प्रति शोक व्यक्त करते हुए हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है. भाजपा नेता जयप्रकाश मंडल ने कहा कि कैलाश यादव एक समाजसेवी व्यक्ति थे, उनकी हत्या अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. भाजपा नेता यदुनंदन पाठक ने घटना के प्रति अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि मृतक कैलाश यादव जनता की सेवा और पुलिस के सहयोग करने का कार्य करते थे. वह विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस के सहयोग के लिए थाना गए थे और ऐसे में उनकी हत्या बेहद चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि अगर अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रशासन को जनता का आक्रोश झेलना पड़ सकता है.
एसआईटी गठन की हुई मांग
इस मामले पर माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भी गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने घटना की जांच के लिए एसआईटी गठन करने की मांग की है. घटना को लेकर बेंगाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से मुआवजा और उनकी सुरक्षा की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर दोषियों की गिरफ्तारी अविलंब नहीं हुई तो जनता के साथ भाकपा माले आंदोलन को सड़क पर उतरेगा.
ये भी पढ़ें- रांची नगर निगम को हर दिन 31 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान, मेयर ने जताई चिंता
इसी प्राथमिकी के कारण हुई घटना
राष्ट्रीय जनता दल के नेता कैलाश यादव मंगलवार की रात कोल्हासिंघा निवासी जितेंद्र वर्मा और इंद्रलाल वर्मा के साथ बेंगाबाद थाना आए थे. थाने में जितेंद्र उर्फ जीतू वर्मा ने सुखदेव प्रसाद राय, महेंद्र पंडित, भुनेश्वर पंडित, गणेश राय पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. बेंगाबाद थाने में वादी के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 186/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है. करीब दस बजे बेंगाबाद थाना से घर वापस लौटने के दौरान उनपर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. मृतक के भाई छोटू यादव के मुताबिक, पहले अपराधियों ने फायरिंग की, फिर उन्हें और उनके एक साथी इंद्रलाल वर्मा को घेर कर लाठी रॉड से मारकर अधमरा कर दिया था. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में कैलाश यादव की मौत हो गई. हत्या का आरोप मोतिलेदा पंचायत के निलंबित मुखिया सुखदेव राय और उनके बेटे राजेश राय समेत अन्य लोगों पर लगाया गया है.
भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
हालात को भांपते हुए मृतक के घर के समीप भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सदर एसडीपीओ कुमार गौरव, इंस्पेक्टर गुलाब सिंह दल बल के साथ मोतिलेदा गांव में कैंप किए हुए हैं. इस संबंध में सदर एसडीपीओ कुमार गौरव ने कहा कि मामले की जांच में पुलिस टीम लगी हुई है. हालांकि, उन्होंने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. पुलिस टीम टेक्निकल सेल की मदद लेकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.