गिरिडीह: जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय लड़के का अपहरण कर लिया गया. अपराधियों ने पीडीएस डीलर के पुत्र का अपहरण किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात हथियार लैस 12 से अधिक अपराधी तिसरी थाना इलाके के खटपोक पहुंचे. जहां पीडीएस डीलर अशोक वर्णवाल के घर को चारों ओर से घेर लिया. जिसके बाद डीलर और उसके परिजनों की पिटाई की और बाद में ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर डीलर के 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को अपने साथ ले गए.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस डीलर के घर पहुंची और छानबीन शुरू की. घटना बिहार के सीमा के नजदीक घटी है. ये इलाका नक्सल प्रभावित होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि ये वारदात नक्सलियों द्वारा अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.