डुमरी, गिरीडीह: जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के छछंदों पंचायत के टेसाफुली गांव स्थित बेटीबांध टोला में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोरी की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, दोनों घायलों का डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतका के परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेटीबांध निवासी साधु मुर्मु की पुत्री सुनीता कुमारी 17 वर्ष, मथुरा मुर्मु की पुत्री मलोती मुर्मु 18 वर्षऔर निमियाघाट थाना क्षेत्र के परगोतिलैया निवासी सुरेश हेम्ब्रम की पुत्री अनिता हेम्ब्रम 17 वर्ष मवेशी चराने निकली थी. इसी क्रम में हल्की बारिश होता देख पानी से बचने के लिए तीनो इमली के एक पेड़ के नीचे जा खड़ी हो गयी. इसी दौरान तेज आवाज के साथ पेड़ के पास वज्रपात हुआ. वज्रपात की चपेट में आने से सुनीता की मौके पर मौत हो गई और मलोती और अनिता घायल हो गई.
ये भी पढ़ें- टीपीसी का सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ बलिंदर गिरफ्तार, कई घटनाओं में थी पुलिस को तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों युवती को उस स्थान से कुछ दूरी पर गोबर से ढक कर स्थानीय तौर पर इलाज शुरू किया. उसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां दोनों युवती का उपचार चल रहा है, घटना की जानकारी होने पर मधुवन पुलिस मौके पर पहुंची और मृत युवती को गोबर की ढेर से निकालकर अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया, मृतका के पिता नासिक में काम करते हैं. उसके दो भाई व दो बहन है.