गिरिडीह: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आहूत राष्ट्रव्यापी बंद का गिरिडीह कोलियरी पर असर नहीं पड़ा. यहां के ओपेनकास्ट और कबरीबाद में कर्मियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही. सुबह 10 बजे तक इन दोनों माइंस में मजदूर नेता भी नहीं पहुंचे. कोलियरी के हित को देखते हुए सीएमडी की तरफ से कर्मियों से हड़ताल नहीं करने की अपील की गई थी.
इधर, परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार ने कहा कि कोल इंडिया के अध्यक्ष और सीसीएल के सीएमडी का असर रहा है. कर्मियों ने ड्यूटी की है. उन्होंने मजदूर नेताओं को भी साधुवाद दिया है. उन्होंने कि कहा गिरिडीह कोलियरी की स्थिति को देखते हुए मजदूर नेताओं ने भी हड़ताल के लिए कर्मियों पर विशेष दबाव नहीं बनाया.
ये भी पढ़ें-फेसबुक बना ठगी का नया ठिकाना, अपरधियों के निशाने पर आम से खास आदमी
बैंकों में रहा हड़ताल का असर
दूसरी तरफ बैंक और एलआईसी में हड़ताल का असर देखने को मिला. यहां पर अधिकारियों को छोड़कर कर्मी हड़ताल पर रहे. कर्मियों के हड़ताल में रहने से बैंकिंग कार्य पर सीधा असर पड़ा. इधर संयुक्त मोर्चा के नेता राजेश यादव और तेजलाल मंडल ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों का विरोध किया जा रहा है. कुछ स्थानों को छोड़कर हड़ताल का असर है. इस दौरान राजेश सिन्हा, देवशंकर मिश्रा मौजूद थे.