गिरिडीह: कोडरमा लोकसभा सीट के लिए 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया था. शनिवार को स्क्रूटनी के दौरान तीन उम्मीदवारों के नाम को निरस्त कर दिया गया है. जिसके बाद कोडरमा सीट के लिए मैदान में अब 15 प्रत्याशी बचे है.
बता दें कि कोडरमा सीट के लिए 18 उम्मीदवारों में से अब 15 कैंडिडेट मैदान में बचे है. जिन अभ्यर्थियों के नामों को निरस्त किया गया है उनमें बहुजन मुक्ति पार्टी के महफूज आलम, निर्दलीय फलजीत महतो और महादेव यादव शामिल हैं. सामान्य प्रेक्षक एनवी प्रसाद और निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी राजेश पाठक की मौजूदगी में हुई.
स्क्रूटनी के बाद अब कोडरमा लोकसभा सीट के लिए 15 अभ्यर्थी बचे हैं. जो अभ्यर्थी बचे हैं उनमें जेवीएम के बाबूलाल मरांडी, भाजपा की अन्नपूर्णा देवी, भाकपा माले के राजकुमार यादव प्रमुख हैं.
बता दें कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित है. 6 मई को कोडरमा लोकसभा का मतदान होना है.