गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के गुजियाडीह स्थित हवेली में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. हत्यारों ने युवक के सिर को भी कूच दिया है. मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, एएसआई जितेंद्र कुमार, अनिल उरांव मौके पर पहुंचे हैं और जांच शुरू की. जांच के क्रम में मृतक की पहचान इलाके के महेशलुंडी निवासी 24 साल के रंजीत साव के तौर पर की गई. शव की पहचान मृतक के पिता और अन्य परिजनों ने की.
गुरुवार की शाम से था लापता
इस घटना के संबंध में मृतक के घरवालों ने बताया कि रंजीत बीबीसी रोड स्थित एक दुकान में ग्राफिक्स डिजाइनिंग का काम करता था. गुरुवार की शाम को वह लौटा था और अपने दोस्त धोबीडीह निवासी जावेद के साथ मिलकर बदडीहा में मुर्गा बनाया और पपरवाटांड़ पुल के पास खा रहा था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा.
तीन युवकों के संग निकला था रंजीत
परिजनों ने बताया कि जब जावेद से बात की गई तो उसने बताया कि पपरवाटांड़ के पास जब वह रंजीत के साथ मुर्गा खा रहा था. तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आये. जिसके बाद उसी तीन युवकों के संग रंजीत अपनी बाइक पर सवार होकर बदडीहा की तरफ चला गया.
बाइक-मोबाइल गायब
इधर रंजीत शुक्रवार की सुबह तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों के साथ दोस्त उसकी खोज में निकल पड़े. आसपास के इलाके में खोजा गया. खोजबीन करते हुए जब गुजियाडीह स्थित खंडहर बन चुके हवेली पहुंचे तो वहां पर सिर कुचली लाश मिली. मृतक का कपड़ा, जूता और कद काठी से उसकी पहचान की गयी. इसके बाद मृतक के मोबाइल और बाइक को ढूंढा गया लेकिन कुछ पता नहीं चला.
ये भी पढ़े- जमीन धंसने से जिंदा दफन हुई महिला, घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया शव
जावेद की तलाश में पुलिस
शव मिलने के पहले जावेद लोगों के साथ रंजीत की खोज कर रहा था लेकिन शव मिलने के बाद जावेद नामक युवक लापता है. जावेद की तलाश पुलिस भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जावेद से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.