गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड के एक मुखिया और एक पंचायत सेवक को एसीबी धनबाद की टीम ने रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों को एसीबी की टीम अपने साथ धनबाद ले गई है. फेबर्स ब्लॉक रोड निर्माण के लिए जरमुन्ने पश्चिमी के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल और पंचायत सेवक अवधेश यादव को आठ हजार रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- 1,244 मजदूर मोरबी से पहुंचे टाटानगर रेलवे स्टेशन, स्वास्थ्य जांच कर भेजे गए घर
छापेमारी का नेतृत्व एसीबी टीम के मजिस्ट्रेट दीप माला और डीएसपी अशोक कुमार गिरि कर रहे थे. इसके अलावा टीम में इंस्पेक्टर केएन सिंह, जेड अली और विनोद पासवान भी शामिल थे. इंस्पेक्टर केएन सिंह ने इसकी पुष्टि की है. रिश्वत मांगने का आरोप संतुरपी गांव के ललित पासवान के द्वारा की गई थी. बताया जाता है कि पंचायत के संतुरपी में फेबर्स ब्लॉक रोड निर्माण के एवज में मुखिया और पंचायत सेवक ने रिश्वत की मांग की थी. बता दें कि तीन लाख 64 हजार की लागत से रोड का निमार्ण किया जा रहा है. इसी बिल के भुगतान के लिए रिश्वत मांगा जा रहा था. ललित पासवान की शिकायत के आधार पर टीम ने दो दिन पहले मामले की छानबीन की और मामला सत्य पाए जाने पर गुरुवार को छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.