ETV Bharat / city

गिरिडीह में हाई मास्ट लाइट से जगमगाएगा छठ घाट, सांसद और विधायक ने घाटों का किया निरीक्षण - गिरिडीह समाचार

गिरिडीह में छठ पूजा को लेकर घाटों में साफ-सफाई अंतिम चरण में है. इस बार छठ घाटों में रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था की गई है. पांच छठ घाटों पर हाई मास्ट लाइट लगाया गया है. रविवार को सांसद और विधायक ने घाटों का निरीक्षण भी किया.

ETV Bharat
छठ घाट का निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 5:31 PM IST

गिरिडीह: लोक आस्था का महापर्व छठ में व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसे लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने पूरी व्यवस्था कर ली है. घाटों में रोशनी की कमी नहीं हो इस पर भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. शहर के छठ घाटों पर हाई मास्ट लाइट भी लगाया गया है. सदर विधायक सुदिव्य कुमार के निधि से हाई मास्ट लाइट लगाया गया है. रविवार को गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक ने पांच स्थानों पर लगाए गए हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण किया.


इसे भी पढे़ं: 8 नवंबर से लोक आस्था का पर्व छठ की शुरुआत, पूरे विधि-विधान से तैयारियों में जुटीं छठ व्रती



सांसद और विधायक ने रविवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई का जायजा लिया. सांसद चंद्रप्रकाश ने बताया कि इस बार छठ से पूर्व भी अधिकारियों और संबंधित विभाग के लोगों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया था. पर्व सोमवार से शुरू है. ऐसे में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे इसके लिए निरीक्षण किया गया है.

देखें पूरी खबर

व्रतियों को नहीं होगी परेशानी: विधायक


सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने बताया कि इस बार दीपावली से पहले ही छठ घाटों की साफ-सफाई साज-सज्जा और लाइटिंग की व्यवस्था का जायजा लिया गया था. जहां पर जो कमियां थी उसे दूर करने का निर्देश दिया गया था, ताकि छठ पूजा के समय कोई आपाधापी ना रहे. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी भी तरीके से कोई परेशानी ना हो इसके लिए हाई मास्क लाइट छठ घाटों पर भी लगवाया गया है. छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान सांसद और विधायक के साथ नगर उप आयुक्त राजेश प्रजापति, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, आजसू नेता संजय साहू, गुडडू यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

गिरिडीह: लोक आस्था का महापर्व छठ में व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसे लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने पूरी व्यवस्था कर ली है. घाटों में रोशनी की कमी नहीं हो इस पर भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. शहर के छठ घाटों पर हाई मास्ट लाइट भी लगाया गया है. सदर विधायक सुदिव्य कुमार के निधि से हाई मास्ट लाइट लगाया गया है. रविवार को गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक ने पांच स्थानों पर लगाए गए हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण किया.


इसे भी पढे़ं: 8 नवंबर से लोक आस्था का पर्व छठ की शुरुआत, पूरे विधि-विधान से तैयारियों में जुटीं छठ व्रती



सांसद और विधायक ने रविवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ-सफाई का जायजा लिया. सांसद चंद्रप्रकाश ने बताया कि इस बार छठ से पूर्व भी अधिकारियों और संबंधित विभाग के लोगों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया था. पर्व सोमवार से शुरू है. ऐसे में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे इसके लिए निरीक्षण किया गया है.

देखें पूरी खबर

व्रतियों को नहीं होगी परेशानी: विधायक


सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने बताया कि इस बार दीपावली से पहले ही छठ घाटों की साफ-सफाई साज-सज्जा और लाइटिंग की व्यवस्था का जायजा लिया गया था. जहां पर जो कमियां थी उसे दूर करने का निर्देश दिया गया था, ताकि छठ पूजा के समय कोई आपाधापी ना रहे. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी भी तरीके से कोई परेशानी ना हो इसके लिए हाई मास्क लाइट छठ घाटों पर भी लगवाया गया है. छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान सांसद और विधायक के साथ नगर उप आयुक्त राजेश प्रजापति, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, आजसू नेता संजय साहू, गुडडू यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.