गिरिडीह: बगोदर प्रखंड पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रमुख मुस्ताक अंसारी की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में हुई. बैठक में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ आशुतोष कुमार ओझा सहित कई अधिकारी कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में कल्याणकारी और विकास योजनाओं पर चर्चा की गई. विकास योजनाओं को गति देने और धरातल पर उतारने पर जोर दिया गया. इसके अलावा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को देने पर जोर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-मुर्दों से पैसे वसूलता अस्पताल !, इलाज के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप, जानिए क्या है पूरा माजरा
प्रमुख मुस्ताक अंसारी ने कहा कि बैठक में 15 वीं वित्त की राशि को 15 दिनों के अंदर विभिन्न योजनाओं के लिए खर्च किया जाए. विकास और कल्याणकारी योजनाओं में सुधार करते हुए उसे व्यवस्थित करने पर जोर दिया गया. बैठक में दिल्ली में किसानों के चल रहे आंदोलन पर भी चर्चा की गई. बैठक में डॉ. विनय कुमार, एमओ उमाशंकर प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर महतो, मुखिया डा शशिभूषण, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार, जिप सदस्य सरिता देवी, उप प्रमुख सरिता साव, मुखिया टेकलाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्यों में दिलीप रजक,अनंत सिंह, शनिचर पंडित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.