गिरिडीह: लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर 27 लाख रुपए ठगी करने के मामले के आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मधुबन थाना क्षेत्र के भेलवाडीह का राजेंद्र ठाकुर है. इस पर लड़की को कुछ खिलाकर बेहोश करने और बाद में उसके साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप है. बुधवार को मेडिकल और कारोना जांच के बाद राजेंद्र को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया है.
क्या है मामला
बता दें कि एक नवंबर 2019 को इस मामले में पीड़ित ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि 15 नवंबर को उसके पिता की मौत हो गई थी. उसके पिता सीसीएल में कार्यरत थे. मौत के बाद उसके पिता को ग्रेच्युटी और सीएमपीएफ का लगभग 27 लाख रुपए मिला था. वह पैसा उसकी मां के बैंक खाता में था, जबकि खाता का एटीएम उसके पास रहता था. लगभग चार वर्ष पूर्व उसके घर के पास में पानी टंकी का काम चल रहा था. उसी पानी टंकी में राजेंद्र नाम का एक लड़का पलंबर का काम करता था. उसी दरमियान उससे उसकी पहचान हुई और बातचीत होने लगा.
ये भी पढ़ें- सालों से अधूरा पड़ा है पुल, बारिश के दिनों में होती है ज्यादा परेशानी
एटीएम से निकाल लिए 27 लाख
प्राथमिकी के अनुसार, वह इस बात से अंजान थी कि राजेंद्र पहले से शादीशुदा है. इसी बीच एक दिन राजेंद्र उसके घर आया और उसे अकेला पाकर कुछ खाने को दिया. खाने के बाद वह बेहोश हो गई. जब होश आया तो उसे एहसास हुआ था कि राजेंद्र ने उसके साथ गलत किया है. एक दिन अचानक राजेंद्र ने लड़की से दो लाख रुपए मांगा और जल्द लौटाने का आश्वासन दिया. लड़की ने राजेंद्र पर भरोसा कर लिया और अपनी मां के उस खाते का एटीएम जिसमें रुपए जमा थे, राजेंद्र को दे दिया. लड़की ने राजेंद्र को यह कहकर एटीएम दिया था कि वह दो लाख का निकासी कर एटीएम वापस कर देगा. पर दो लाख की निकासी के बाद राजेंद्र यह कहकर एटीएम वापस नहीं किया कि जल्द ही तुम्हारे दो लाख वापस कर देंगे. उसी समय एटीएम भी वापस कर देंगे. इसके बाद राजेंद्र उसके एटीएम से धीरे-धीरे कर सारे रुपए निकाल लिया.