ETV Bharat / city

गिरिडीह में महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में मंत्री ने लिया संज्ञान, QRT के दो जवानों को किया सस्पेंड - रांची की डॉक्टर से गिरिडीह में दुर्व्यवहार

गिरिडीह में रांची की महिला डॉक्टर के वाहन को ओवरटेक कर दुर्व्यव्हार मामले में मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञा लिया. मंत्री ने मामले में गृह सचिव और एडीजी को पत्र लिखते हुए आरोपी पर कार्रवाई करने की सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. जबकि क्यूआरटी के दो जवानों को सस्पेंड भी किया गया.

Minister Banna Gupta took cognizance in doctor's case in giridh
डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामला
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 4:07 AM IST

गिरिडीह: जिले में सोमवार की रात डॉक्टर आदिती कश्यप के साथ हुए दुर्व्यवहार और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले में गृह सचिव और एडीजी को पत्र लिखते हुए आरोपी पर कार्रवाई करने की सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान

दरअसल, पीड़ित महिला डॉक्टर ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्वीट कर क्विक रिस्पांस टीम (क्यू आर टी) के खिलाफ शिकायत की गई थी. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर महिला को कार्रवाई का भरोसा दिलाया. स्वास्थ्य मंत्री ने महिला डॉक्टर की शिकायत पर गिरिडीह एसपी एसके झा, सिविल सर्जन और गिरिडीह जिले के टाउन थाना प्रभारी आदिकांत महतो से बात करते हुए सारे मामले की जानकारी ली और महिला डॉक्टर का नंबर लेकर उनसे बात की. इसके साथ ही क्विक रिस्पांस टीम(क्यू आर टी) के दो जवान को तुरंत सस्पेंड करने का दिशा निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर महिला डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में जिला प्रशासन ने सभी आरोपियों से जवाब तलब करते हुए 2 जवान को सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ें- मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, सभी सामान जलकर राख

मंत्री ने कहा अभद्रता नहीं होगी बर्दाश्त

स्वास्थ्य मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा है कि बतौर स्वास्थ्य मंत्री अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता और अपमानित करने वाला व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी भी अधिकारी या अपराधी द्वारा डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पारा मेडिकल स्टाफ सहित किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी से रंगदारी या दुर्व्यवहार किया तो वैसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

क्या था पूरा मामला

बता दें कि पिछले दिनों गिरिडीह के डॉक्टर आदिती कश्यप के साथ क्विक रिस्पांस टीम (क्यू आर टी) के लोगों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर ड्राइव और डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया था. घटना के बाद महिला डॉक्टर ने स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट कर शिकायत की थी, जिस पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए दो जवान को सस्पेंड कर दिया है.

गिरिडीह: जिले में सोमवार की रात डॉक्टर आदिती कश्यप के साथ हुए दुर्व्यवहार और उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले में गृह सचिव और एडीजी को पत्र लिखते हुए आरोपी पर कार्रवाई करने की सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान

दरअसल, पीड़ित महिला डॉक्टर ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्वीट कर क्विक रिस्पांस टीम (क्यू आर टी) के खिलाफ शिकायत की गई थी. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर महिला को कार्रवाई का भरोसा दिलाया. स्वास्थ्य मंत्री ने महिला डॉक्टर की शिकायत पर गिरिडीह एसपी एसके झा, सिविल सर्जन और गिरिडीह जिले के टाउन थाना प्रभारी आदिकांत महतो से बात करते हुए सारे मामले की जानकारी ली और महिला डॉक्टर का नंबर लेकर उनसे बात की. इसके साथ ही क्विक रिस्पांस टीम(क्यू आर टी) के दो जवान को तुरंत सस्पेंड करने का दिशा निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर महिला डॉक्टर के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में जिला प्रशासन ने सभी आरोपियों से जवाब तलब करते हुए 2 जवान को सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ें- मोटर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, सभी सामान जलकर राख

मंत्री ने कहा अभद्रता नहीं होगी बर्दाश्त

स्वास्थ्य मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा है कि बतौर स्वास्थ्य मंत्री अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता और अपमानित करने वाला व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी भी अधिकारी या अपराधी द्वारा डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पारा मेडिकल स्टाफ सहित किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी से रंगदारी या दुर्व्यवहार किया तो वैसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

क्या था पूरा मामला

बता दें कि पिछले दिनों गिरिडीह के डॉक्टर आदिती कश्यप के साथ क्विक रिस्पांस टीम (क्यू आर टी) के लोगों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर ड्राइव और डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया था. घटना के बाद महिला डॉक्टर ने स्वास्थ्य मंत्री को ट्वीट कर शिकायत की थी, जिस पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए दो जवान को सस्पेंड कर दिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.