ETV Bharat / city

जीटी रोड सिक्स लेन को लेकर भू- रैयतों की बैठक, जमीन के बदले उचित मुआवजे की है मांग - लच्छीबागी के जीटी रोड

गिरिडीह में सिक्स लेन के बनने से प्रभावित हो रहे भू-रैयतों की बैठक हुई. जिसमें अधिग्रहित की जा रही जमीन की एवज में उचित मुआवजा नहीं दिए जाने पर चर्चा की गई. इस दौरान पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

भू- रैयतों की बैठक
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 12:12 PM IST

बगोदर, गिरिडीहः प्रखंड के अटका और लच्छीबागी में जीटी रोड के सिक्स लेन से प्रभावित भू-रैयतों की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान जीटी रोड सिक्स लेन के लिए अधिग्रहित किए जा रहे जमीन के एवज में भू-रैयतों को उचित मुआवजा नहीं दिए जाने मामले पर चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पूर्व IPS की बहन के घर से भागी नाबालिग, वापस ले जाने को लेकर रात भर चला हाई वॉल्टेज ड्रामा

वहीं, इसकी शिकायत पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह से की गई है. इसपर उन्होंने कहा कि आवास सहित आवासीय भूमि को सर्वे में कृषि भूमि बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी में सुधार और आवासीय दर पर मुआवजे की मांग को लेकर भू-रैयतों के प्रतिनिधिमंडल डीसी से लेकर सीएम तक फरियाद लगा रहे हैं, लेकिन इस पर किसी तरह का सुधार नहीं नजर आ रहा है.

एक देश-एक कानून धोखाः विनोद

पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार एक देश और एक कानून का ढोल पिट रही है, लेकिन बगोदर प्रखंड में यह कानून लागू नहीं है. जीटी रोड सिक्स लेन के लिए एक ही प्रखंड में अलग-अलग दर से मुआवजा का भुगतान भू-रैयतों के बीच निर्धारित कर भुगतान किया जा रहा है. जीटी रोड सिक्स लेन के एवज में जमीन अधिग्रहण के लिए बगोदर प्रखंड के अटका, लच्छीबागी और औंरा ऐसा गांव है, जहां आवासीय भूमि का मुआवजा कृषि भूमि के रूप में दिया जा रहा है. जबकि अन्य जगहों पर आवासीय दर पर भुगतान किया गया है. वहीं, विनोद कुमार सिंह ने भू- रैयतों को भरोसा दिलाया कि वे अपनी मांगों को लेकर डटे रहें. उन्होंने कहा कि वो उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे और उचित मुआवजा दिलाएंगे.

बगोदर, गिरिडीहः प्रखंड के अटका और लच्छीबागी में जीटी रोड के सिक्स लेन से प्रभावित भू-रैयतों की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान जीटी रोड सिक्स लेन के लिए अधिग्रहित किए जा रहे जमीन के एवज में भू-रैयतों को उचित मुआवजा नहीं दिए जाने मामले पर चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पूर्व IPS की बहन के घर से भागी नाबालिग, वापस ले जाने को लेकर रात भर चला हाई वॉल्टेज ड्रामा

वहीं, इसकी शिकायत पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह से की गई है. इसपर उन्होंने कहा कि आवास सहित आवासीय भूमि को सर्वे में कृषि भूमि बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी में सुधार और आवासीय दर पर मुआवजे की मांग को लेकर भू-रैयतों के प्रतिनिधिमंडल डीसी से लेकर सीएम तक फरियाद लगा रहे हैं, लेकिन इस पर किसी तरह का सुधार नहीं नजर आ रहा है.

एक देश-एक कानून धोखाः विनोद

पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार एक देश और एक कानून का ढोल पिट रही है, लेकिन बगोदर प्रखंड में यह कानून लागू नहीं है. जीटी रोड सिक्स लेन के लिए एक ही प्रखंड में अलग-अलग दर से मुआवजा का भुगतान भू-रैयतों के बीच निर्धारित कर भुगतान किया जा रहा है. जीटी रोड सिक्स लेन के एवज में जमीन अधिग्रहण के लिए बगोदर प्रखंड के अटका, लच्छीबागी और औंरा ऐसा गांव है, जहां आवासीय भूमि का मुआवजा कृषि भूमि के रूप में दिया जा रहा है. जबकि अन्य जगहों पर आवासीय दर पर भुगतान किया गया है. वहीं, विनोद कुमार सिंह ने भू- रैयतों को भरोसा दिलाया कि वे अपनी मांगों को लेकर डटे रहें. उन्होंने कहा कि वो उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे और उचित मुआवजा दिलाएंगे.

Intro:भू- रैयतों के अधिकार की लड़ाई लडेंगे पूर्व MLA, एक देश, एक कानून को बताया धोखा

बगोदर/गिरिडीह


Body:बगोदर/गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के अटका और लच्छीबागी के जीटी रोड़ सिक्स लेन के प्रभावित भू- रैयतों की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. जीटी रोड़ सिक्स लेन के लिए अधिग्रहित किए जा रहे जमीन के एवज में भू- रैयतों को उचित मुआवजा नहीं दिए जाने की शिकायत की भू- रैयतों के द्वारा पूर्व विधायक से की गई. कहा गया कि आवास सहित आवासीय भूमि को सर्वे में कृषि भूमि बताया जा रहा है. इस गड़बड़ी में सुधार और आवासीय दर पर मुआवजा की मांग को लेकर भू- रैयतों का प्रतिनिधिमंडल डीसी से लेकर सीएम तक मिलकर फरियाद लगाया, मगर इस गड़बड़ी में सुधार नहीं हो पाया है.


एक देश - एक कानून धोखाः विनोद

मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा एक देश, एक कानून की ढ़ोल पिटी जा रही है. मगर बगोदर प्रखंड में हीं यह कानून लागू नहीं है. जीटी रोड़ सिक्स लेन के लिए एक हीं प्रखंड में अलग- अलग दर से मुआवजा का भुगतान भू- रैयतों के बीच निर्धारित कर भुगतान किया जा रहा है. जीटी रोड़ सिक्स लेन के एवज में जमीन अधिग्रहण के लिए बगोदर प्रखंड केअटका, लच्छीबागी और औंरा ऐसा गांव है, जहां आवासीय भूमि का मुआवजा कृषि भूमि के रूप में दिया जा रहा है. जबकि अन्य जगहों पर आवासीय दर पर भुगतान किया गया है. पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने भू- रैयतों को भरोसा दिलाया कि वे अपनी मांगों को लेकर डटे रहें. मैं आपकी लड़ाई को आगे बढ़ाऊंगा और आपको उचित मुआवजा दिलाऊंगा.


Conclusion:विनोद सिंह, पूर्व विधायक, बगोदर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.