बगोदर, गिरिडीह: मांडू विधायक जय प्रकाश पटेल ने मलेशिया में मजदूरों के फंसे होने का मामला गुरुवार को झारखंड विधानसभा में उठाया. उन्होंने इसे गंभीर विषय बताया है और सरकार से इसपर पहल करने की मांग की, ताकि मजदूरों की सकुशल वतन वापसी हो सके. उन्होंने कहा है कि वहां फंसे होने से मजदूरों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं उनके परिजन यहां परेशान और भयभीत रह रहे हैं.
झारखंड विधानसभा में मांडू विधायक जय प्रकाश पटेल ने झारखंड के मजदूरों के मलेशिया में फंसे होने के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि मजदूरों की हालत काफी खराब है और सरकार को उनकी तुरंत मदद करनी चाहिए. उन्होंने स्पीकर से मांग करते हुए कहा है कि संसदीय कार्य मंत्री के माध्यम से इसपर पहल कराने की कोशिश करें ताकि मजदूरों की वापसी हो सके. झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 30 मजदूर पिछले दो महीने से मलेशिया में फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: मलेशिया में फंसे झारखंड के 30 मजदूर, हाथ जोड़कर वतन वापसी की कर रहे अपील
पिछले दिनों मजदूरों ने एक वीडियो के जरिए मदद की गुहार लगाई थी. मजदूरों का कहना है कि मजदूरों का कहना है कि तीन साल पहले एजेंट के जरिए वे मलेशिया पहुंचे थे. मलेशिया में वे तीन साल के एग्रीमेंट पर लीड मास्टर इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन एसडीएन बीएचडी कंपनी में मजदूरी कर रहे थे. एग्रीमेंट का समय पूरा होने के बाद कंपनी मजदूरों को भारत नहीं भेजा रही है. मजदूरों का कहना है कि उनका तीन महीने का मजदूरी भी बकाया है. मजदूरों की इस अपील को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.