गिरिडीहः भाकपा माले नेता सह धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने तिसरी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. यहां निरीक्षण के क्रम में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. यहां ऑक्सीजन के पांच सिलेंडर तो मिले लेकिन रेगुलेटर सिर्फ एक मिला. इस कुव्यवस्था को देखकर पूर्व विधायक राजकुमार यादव बिफर पड़े.
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार झारखंड के साथ कर रही सौतेला व्यवहार, राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत: इरफान अंसारी
उन्होंने मौजूद चिकित्सकों से बातकर जिला चिकित्सा पदाधिकारी से बात की और अविलंब रेगुलेटर की व्यवस्था करने को कहा लेकिन अधिकारी ने तुरंत रेगुलेटर उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर कर दी, जिसके बाद पूर्व विधायक ने अपने पैसे से रेगुलेटर खरीदने की बात कही और प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को आवश्यक निर्देश भी दिया. इसके अलावा पूर्व विधायक ने अग्रवाल उच्च विद्यालय को कोविड अस्पताल बनाने को कहा.
बाबूलाल पर साधा निशाना
इस दौरान पूर्व विधायक ने क्षेत्र के विधायक सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को भी निशाने पर लिया. राजकुमार ने कहा कि जनता इलाज के अभाव में मर रही है और धनवार की जनता को छोड़कर बाबूलाल रांची में दुबके हैं. उन्होंने कहा कि तिसरी तो बाबूलाल मरांडी का गृह प्रखंड भी है लेकिन यहां भी इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है. वहीं, अभी अस्पताल में भी मात्र तीन डॉक्टर हैं जबकि उनके कार्यकाल में सात डॉक्टर हुआ करते थे.