ETV Bharat / city

झारखंड के इस रहस्यमयी जलधारा की है 'अनोखी कहानी', निकलता है ठंडा और गर्म दोनों पानी - झारखंड समाचार

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के अंतर्गत करंबा में एक ऐसी जलधारा स्थित है, जहां ठंड के दिनों में गर्म और गर्मी के मौसम में ठंडा पानी निकलता है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 11:20 AM IST

Updated : Jun 11, 2019, 12:13 PM IST

बगोदर/गिरिडीहः झारखंड में एक जलधारा ऐसी भी है, जहां मौसम के अनुसार पानी निकलता है. जलधारा से गर्मी के दिनों में ठंडा तो ठंडा के दिनों में गर्म पानी निकलता है.जलधारा की इसी विशेषता के कारण यहां जाड़े की कंपकंपाती ठंड और गर्मी के उमस में भी यहां में नहाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस जलधारा से सालों भर अपने आप पानी निकलता रहता है.

देखें पूरी खबर

जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत करंबा में यह जलधारा स्थित है. जलधारा से सालों भर पानी निकलने से इसे बरमसिया झरना का नाम दिया गया है. जलधारा को सरकारी स्तर पर संवारने की भी कोशिश की गई है.

बहुत पुरानी है यह जलधारा
बरमसिया जलधारा बहुत पुरानी है, इस जलधारा की शुरुआत कब हुई इस बात की जानकारी किन्हीं को नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि वे शुरू से जलधारा को देखते आ रहे हैं. जलधारा से पानी कहां से निकलता है इस बात से लोग अब तक अनजान हैं. हालांकि पानी निकलने के स्थान को चिन्हित किया गया मगर पानी कहां से आता है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. इस जलधारा का पानी भी बिल्कुल स्वच्छ रहता है. बरसात के दिनों में जलधारा से पानी अधिक निकलता है.

ये भी पढ़ें- रांची में खेल 'महाकुंभ' का आगाज, राज्य भर के 2000 बच्चे हो रहे शामिल

जलधारा के पानी से ठीक होता है चर्म रोग
ऐसी मान्यता है कि इस जलधारा के पानी से नहाने से चर्म रोग ठीक होता है. यही कारण है कि दूर- दराज से भी लोग यहां पहुंचते हैं. इसके साथ ही वे बोतलों में भरकर जलधारा का पानी भी साथ ले जाते हैं. बरमसिया के इस जलधारा के पास भक्ति और पर्यटन का भी लोग लुप्त उठाते हैं. इस परिसर में भगवान भोले का मंदिर है तो नीचे नदी भी है. थोड़ी दूरी पर जंगल भी है.

बगोदर/गिरिडीहः झारखंड में एक जलधारा ऐसी भी है, जहां मौसम के अनुसार पानी निकलता है. जलधारा से गर्मी के दिनों में ठंडा तो ठंडा के दिनों में गर्म पानी निकलता है.जलधारा की इसी विशेषता के कारण यहां जाड़े की कंपकंपाती ठंड और गर्मी के उमस में भी यहां में नहाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस जलधारा से सालों भर अपने आप पानी निकलता रहता है.

देखें पूरी खबर

जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत करंबा में यह जलधारा स्थित है. जलधारा से सालों भर पानी निकलने से इसे बरमसिया झरना का नाम दिया गया है. जलधारा को सरकारी स्तर पर संवारने की भी कोशिश की गई है.

बहुत पुरानी है यह जलधारा
बरमसिया जलधारा बहुत पुरानी है, इस जलधारा की शुरुआत कब हुई इस बात की जानकारी किन्हीं को नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि वे शुरू से जलधारा को देखते आ रहे हैं. जलधारा से पानी कहां से निकलता है इस बात से लोग अब तक अनजान हैं. हालांकि पानी निकलने के स्थान को चिन्हित किया गया मगर पानी कहां से आता है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. इस जलधारा का पानी भी बिल्कुल स्वच्छ रहता है. बरसात के दिनों में जलधारा से पानी अधिक निकलता है.

ये भी पढ़ें- रांची में खेल 'महाकुंभ' का आगाज, राज्य भर के 2000 बच्चे हो रहे शामिल

जलधारा के पानी से ठीक होता है चर्म रोग
ऐसी मान्यता है कि इस जलधारा के पानी से नहाने से चर्म रोग ठीक होता है. यही कारण है कि दूर- दराज से भी लोग यहां पहुंचते हैं. इसके साथ ही वे बोतलों में भरकर जलधारा का पानी भी साथ ले जाते हैं. बरमसिया के इस जलधारा के पास भक्ति और पर्यटन का भी लोग लुप्त उठाते हैं. इस परिसर में भगवान भोले का मंदिर है तो नीचे नदी भी है. थोड़ी दूरी पर जंगल भी है.

Intro:एक जलधारा ऐसा, जहां गर्मी में ठंडा और ठंडा में निकलता है गर्म पानी

बगोदर/ गिरिडीह


Body:बगोदर/ गिरिडीहः एक जलधारा ऐसा भी है, जहां मौसम के अनुसार पानी निकलता है. जलधारा से गर्मी के दिनों में ठंडा तो ठंडा के दिनों में गर्म पानी निकलता है. जलधारा की इसी विशेषता के कारण यहां जाड़े की कंपकंपाती ठंड और गर्मी के उमस में भी यहां में नहाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस जलधारा से सालों भर अपने आप पानी निकलता रहता है. गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत करंबा में यह जलधारा स्थित है. जलधारा से सालों भर पानी निकलने से इसे बरमसिया झरना का नाम दिया गया है. जलधारा को सरकारी स्तर पर संवारने की भी कोशिश की गई है.


बहुत पुरानी है यह जलधारा

बरमसिया जलधारा बहुत पुरानी है. इस जलधारा की शुरुआत कब हुई इस बात की जानकारी किन्हीं को नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि वे शुरू से जलधारा को देखते आ रहे हैं. जलधारा से पानी कहां से निकलता है इस बात से भी लोग अनभिज्ञ है. हालांकि पानी निकलने के स्थान को चिन्हित किया गया मगर पानी कहां से आता है, इसकी जानकारी किन्हीं को नहीं है. इस जलधारा का पानी भी बिल्कुल स्वच्छ रहता है. बरसात के दिनों में जलधारा से पानी अधिक निकलता है.



जलधारा के पानी से ठीक होता है चर्म रोग

ऐसी मान्यता है कि इस जलधारा के पानी से नहाने से चर्म रोग ठीक होता है. यही कारण है कि दूर- दराज से भी लोग यहां पहुंचते हैं. साथ हीं वे बोतलों में भरकर जलधारा का पानी भी साथ ले जाते हैं. बरमसिया के इस जलधारा के पास भक्ति और पर्यटन का भी लोग लुप्त उठाते हैं. इस परिसर में भगवान भोले का मंदिर है तो नीचे नदी भी है. थोड़ी दूरी पर जंगल भी है.


Conclusion:जानकारी देते स्थानीय लोग
Last Updated : Jun 11, 2019, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.