बगोदर, गिरिडीहः बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लिए झाविमो ने महिला उम्मीदवार रजनी कौर को चुनावी मैदान में उतारा है. चुनावी नैया को पार करने के लिए रजनी कौर इलाके में सघन जनसंपर्क चला रही हैं. रजनी कौर अपने संघर्षों के बल पर सरिया क्षेत्र से लगातार दो बार जिला परिषद सदस्य चुनी गई हैं. उन्होंने कहा है कि जनता ने मौका दिया तब क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी.
उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र की जनता झाविमो को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है. यही कारण है कि उन्हें क्षेत्र में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. रजनी कौर ने बगोदर के दो बड़े राजनीतिक दल भाजपा और भाकपा माले दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बगोदर की जनता ने भाकपा माले को 25 सालों तक देखा. विकास के नाम पर महिलाओं और युवाओं को भाकपा माले ने झंडा पकड़ाने का काम किया. पिछले विधानसभा चुनाव में लोगों ने भाकपा माले को चोट और भाजपा को वोट दिया. मगर भाजपा ने पांच सालों तक भाकपा माले के ही नक्शे कदम में चलने का काम किया. ऐसे में जनता अब तीसरे विकल्प के रूप में झाविमो यानी मुझे देख रही है.
ये भी देखें- रांची एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, बड़कागांव के लिए हुए रवाना, करेंगे सभा को संबोधित
जीत का कर रही हैं दावा
झारखंड के पहले और बेदाग सीएम रहे बाबूलाल मरांडी, जुझारू नेता रहे उनके पति राजेश मंडल और आधी आबादी के मिल रहे समर्थन के बल पर रजनी कौर जीत का दावा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में झारखंड का चहुमुखी विकास किया. उनके पति राजेश मंडल इलाके में जुझारू नेता थे. विधायक और सांसद नहीं थे. इसके बावजूद उन्होंने जनता के हित में कई कार्यों को किया. रजनी कौर ने कहा है कि झाविमो ने आधी आबादी को आगे बढ़ने का मौका दिया है. इसलिए इलाके की आधी आबादी का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है.