गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के हेसला पंचायत अंतर्गत गेंदोडीह में युवा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें झारखंड और प. बंगाल की गर्ल्स टीम के बीच मुकाबला हुआ. झारखंड की बेटियों ने शानदार खेलते हुए प. बंगाल की टीम को 4-0 गोल से हराते हुए टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. झारखंड की बेटियों के शानदार खेल प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने नकद रुपये देकर हौसलाअफजाई की.
ये भी पढ़ें- खेल प्रतिभा को निखारने के लिए हेमंत सरकार गंभीर, ग्रामीण क्षेत्रों में बनेगा स्टेडियम
वहीं, दूसरी ओर बालक वर्ग में विष्णुगढ़ के लहरियाटांड एवं सरिया के लुतियानो के बीच मुकाबला हुआ. इसमें लुतियानो की टीम विजेता बनी. आयोजक मंडली द्वारा विजेता टीमों को 11 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि उप विजेता टीमों को भी ट्रॉफी, मेडल और नकद देकर सम्मानित किया गया. मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.
टीम के बेहतर प्रदर्शन पर लोगों ने जताई खुशी
इधर, झारखंड की बालिकाओं की टीम के बेहतर प्रदर्शन पर बड़ी संख्या में लोगों ने टीम को नकदी दी. टूर्नामेंट का संचालन कर रहे दिवाकर कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य विलुप्त होने से फुटबॉल खेल को बचाना है और ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारना है. इस टूर्नामेंट मैच में कुल 32 टीमों ने शिरकत किया था.
कई लोगों का रहा योगदान
उद्घाटन मैच को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष विक्रम कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सचिव दीपक कुमार, उप सचिव करण कुमार, संचालक दिवाकर कुमार, उप संचालक प्रदीप कुमार आदि का योगदान रहा.