ETV Bharat / city

काली रात में 'काले हीरे' का काला कारोबार, ये है उग्रवादियों का गढ़ - एसपी सुरेन्द्र कुमार झा

उग्रवादियों के गढ़ कहे जानेवाले गिरिडीह के पीरटांड़ थाना इलाके के जंगल में कोयला के अवैध कारोबार का पर्दाफाश कर लिया गया है. एसपी ने कार्रवाई करते हुए 50 टन अवैध कोयला बरामद किया है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 1:32 PM IST

गिरिडीह: उग्रवादियों के गढ़ कहे जानेवाले पीरटांड़ थाना इलाके के जंगल में कोयला का अवैध कारोबार चल रहा था. लेकिन इसकी भनक एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को लग गई. एसपी रात में बारिश के बीच विशेष टीम के साथ थाना इलाके के खेताडाबर पहुंच गए. जहां से 50 टन अवैध कोयला बरामद किया गया.

कोयला के अवैध कारोबार का पर्दाफाश

बनारस भेजने की थी तैयारी
बताया जाता है कि जिस जगह पर कोयला डंप किया गया था. वहां से कोयला को ट्रक पर लोडकर धनबाद के रास्ते बनारस भेजने की तैयारी की गई थी. यह भी कहा जा रहा है कि गिरिडीह कोलियरी के ओपनकास्ट माइंस के ठीक पीछे सतिघाट-भूतनाथ इलाके के अलावा भदुआ, अम्बाटांड़, महुआपथारी इलाके में संचालित अवैध कोयला खदानों से निकाले गए कोयला को ही बाइक पर लादकर इस इलाके में डंप किया गया था.

ये भी पढ़ें- लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई, सीबीआई ने मांगा वक्त

कार्रवाई का आदेश
इस कारोबार में गिरिडीह और धनबाद के पुराने तस्करों का नाम सामने आ रहा है. एसपी ने पीरटांड़ थानेदार को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

गिरिडीह: उग्रवादियों के गढ़ कहे जानेवाले पीरटांड़ थाना इलाके के जंगल में कोयला का अवैध कारोबार चल रहा था. लेकिन इसकी भनक एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को लग गई. एसपी रात में बारिश के बीच विशेष टीम के साथ थाना इलाके के खेताडाबर पहुंच गए. जहां से 50 टन अवैध कोयला बरामद किया गया.

कोयला के अवैध कारोबार का पर्दाफाश

बनारस भेजने की थी तैयारी
बताया जाता है कि जिस जगह पर कोयला डंप किया गया था. वहां से कोयला को ट्रक पर लोडकर धनबाद के रास्ते बनारस भेजने की तैयारी की गई थी. यह भी कहा जा रहा है कि गिरिडीह कोलियरी के ओपनकास्ट माइंस के ठीक पीछे सतिघाट-भूतनाथ इलाके के अलावा भदुआ, अम्बाटांड़, महुआपथारी इलाके में संचालित अवैध कोयला खदानों से निकाले गए कोयला को ही बाइक पर लादकर इस इलाके में डंप किया गया था.

ये भी पढ़ें- लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई, सीबीआई ने मांगा वक्त

कार्रवाई का आदेश
इस कारोबार में गिरिडीह और धनबाद के पुराने तस्करों का नाम सामने आ रहा है. एसपी ने पीरटांड़ थानेदार को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

Intro:गिरिडीह। उग्रवादियों के गढ़ कहे जानेवाले पीरटांड़ थाना इलाके के जंगल में कोयला का अवैध कारोबार चल रहा था लेकिन इसकी भनक एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को लग गयी. एसपी रात में बारिश के बीच विशेष टीम के साथ थाना इलाके के खेताडाबर पहुंच गए जहां से 50 टन अवैध कोयला बरामद किया गया.Body:बताया जाता है कि जिस स्थान कोयला डंप किया गया था वहाँ से कोयला को ट्रक पर लादकर धनबाद के रास्ते बनारस भेजने की तैयारी की गयी थी. यह भी कहा जा रहा है कि गिरिडीह कोलियरी के ओपनकास्ट माइंस के ठीक पीछे सतिघाट-भूतनाथ इलाके के अलावा भदुआ, अम्बाटांड़, महुआपथारी इलाके में संचालित अवैध कोयला खदानों से निकाले गए कोयला को ही बाइक पर लादकर इस इलाके में डंप किया गया था. इस कारोबार में गिरिडीह व धनबाद के पुराने तस्करों का नाम सामने आ रहा है.एसपी ने पीरटांड़ थानेदार को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया हैConclusion:बाइट: सुरेन्द्र कुमार झा, एसपी, गिरिडीह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.