ETV Bharat / city

IITian अविरल समेत पांच लोग लेंगे जैन धर्म की दीक्षा, मधुबन में साधु-संत धार्मिक विधियां करेंगे पूरी - गिरिडीह में आइआइटीयन अविरल समेत 5 लोग बने जैन मुनि

जैन समाज में वैराग्य जीवन जीने की परंपरा रही है. इस बार एक इंजीनियर समेत पांच लोग जैन मुनि बनेंगे. गिरिडीह के मधुबन में रविवार को आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पांचों को दीक्षा मिलेगी.

iitian-aviral-including-5-people-will-take-initiation-of-jainism-in-giridih
आइआइटीयन
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 6:32 PM IST

गिरिडीहः जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर पारसनाथ में साधु संतों के सानिध्य में एक साथ पांच दीक्षार्थी दिगम्बरत्व जैन धर्म की दीक्षा ग्रहण करेंगे. इस निमित मधुबन स्थित तेरहपंथी कोठी में आचार्य विशुद्ध सागरजी महाराज के सानिध्य में भव्य दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया है. मधुबन में साधनारत साधु संतों के सानिध्य में धार्मिक विधियां पूरी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मुनि प्रमाण सागर का सम्मेद शिखर में हुआ मंगल प्रवेश, झूम उठे भक्त


जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर पारसनाथ में साधु संतों के सानिध्य में एक साथ पांच दीक्षार्थी दिगम्बरत्व जैन धर्म की दीक्षा ग्रहण करेंगे. इस निमित मधुबन स्थित तेरहपंथी कोठी में आचार्य विशुद्ध सागरजी महाराज के सानिध्य में भव्य दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया है. मधुबन में साधनारत साधु संतों के सानिध्य में धार्मिक विधियां पूरी की जा रही है.

देखें पूरा वीडियो
इन्हें मिलेगी दीक्षा
सांसारिक मोह माया को त्याग कर जो लोग दीक्षा ग्रहण कर रहें हैं, उनमें दिल्ली के 29 वर्षीय आइआइटीयन अविरल जैन, मध्य प्रदेश के इंदौर जिला के बह्मचारी स्वागत भैया, पन्ना जिला के बृजेश भैया, भोपाल के संजय भैया, भिंड से अंकुश भैया शामिल हैं. ये सभी कई वर्षों से ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे हैं. 14 नवंबर को ये सभी सम्मेद शिखरजी में आचार्य श्रीविशुद्ध सागर से दीक्षा लेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर मधुबन में काफी उत्साह है और पांचों मुनि दीक्षार्थियों की बिनौली यात्रा निकाली गयी, इस दौरान गोद भरायी की रस्म भी अदा की गयी.


30 लाख का पैकेज छोड़ चुके हैं आइआइटीयन अविरल
जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में 14 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में दीक्षा लेने वाले कम्प्यूटर इंजीनियर अविरल जैन 30 लाख का पैकेज को छोड़कर जैन मुनि बनेंगे. बताया गया कि अविरल ने अपनी दिल्ली के दयानंद विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी की. यहां के बाद इन्होंने वाराणसी स्थित आइआइटी बीएचयू से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उन्होंने वॉल मार्ट नामक कंपनी में 30 लाख पर नौकरी की थी.

गिरिडीहः जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर पारसनाथ में साधु संतों के सानिध्य में एक साथ पांच दीक्षार्थी दिगम्बरत्व जैन धर्म की दीक्षा ग्रहण करेंगे. इस निमित मधुबन स्थित तेरहपंथी कोठी में आचार्य विशुद्ध सागरजी महाराज के सानिध्य में भव्य दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया है. मधुबन में साधनारत साधु संतों के सानिध्य में धार्मिक विधियां पूरी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मुनि प्रमाण सागर का सम्मेद शिखर में हुआ मंगल प्रवेश, झूम उठे भक्त


जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर पारसनाथ में साधु संतों के सानिध्य में एक साथ पांच दीक्षार्थी दिगम्बरत्व जैन धर्म की दीक्षा ग्रहण करेंगे. इस निमित मधुबन स्थित तेरहपंथी कोठी में आचार्य विशुद्ध सागरजी महाराज के सानिध्य में भव्य दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया है. मधुबन में साधनारत साधु संतों के सानिध्य में धार्मिक विधियां पूरी की जा रही है.

देखें पूरा वीडियो
इन्हें मिलेगी दीक्षा
सांसारिक मोह माया को त्याग कर जो लोग दीक्षा ग्रहण कर रहें हैं, उनमें दिल्ली के 29 वर्षीय आइआइटीयन अविरल जैन, मध्य प्रदेश के इंदौर जिला के बह्मचारी स्वागत भैया, पन्ना जिला के बृजेश भैया, भोपाल के संजय भैया, भिंड से अंकुश भैया शामिल हैं. ये सभी कई वर्षों से ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे हैं. 14 नवंबर को ये सभी सम्मेद शिखरजी में आचार्य श्रीविशुद्ध सागर से दीक्षा लेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर मधुबन में काफी उत्साह है और पांचों मुनि दीक्षार्थियों की बिनौली यात्रा निकाली गयी, इस दौरान गोद भरायी की रस्म भी अदा की गयी.


30 लाख का पैकेज छोड़ चुके हैं आइआइटीयन अविरल
जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में 14 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में दीक्षा लेने वाले कम्प्यूटर इंजीनियर अविरल जैन 30 लाख का पैकेज को छोड़कर जैन मुनि बनेंगे. बताया गया कि अविरल ने अपनी दिल्ली के दयानंद विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी की. यहां के बाद इन्होंने वाराणसी स्थित आइआइटी बीएचयू से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उन्होंने वॉल मार्ट नामक कंपनी में 30 लाख पर नौकरी की थी.

Last Updated : Nov 13, 2021, 6:32 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.