ETV Bharat / city

मुंबई में गिरिडीह के मजदूर की मौत, पूर्व विधायक ने की परिवार को मदद - मुंबई में गिरिडीह के मजदूर की मौत

गिरिडीह के एक मजदूर की मौत मुंबई में हो गई. शनिवार को मृतक का शव गांव पहुंचा. इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने परिजनों से मुलाकात की और मदद भी की.

giridih worker died in mumbai
सहायता करते विधायक
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 11:53 AM IST

गिरिडीह: तिसरी थाना इलाके के बेंगचुरो गांव निवासी मजदूर सुरेश तुरी की मौत मुंबई में हो गई. शनिवार को मृतक का शव गांव पहुंचा तो मातम पसर गया. मजदूर की मौत की सूचना पर भाकपा माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव गांव पहुंचे और परिजनों का ढांढस बढ़ाया. इस दौरान पूर्व विधायक ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही पूर्व विधायक ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये की मदद भी की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रांची में लगी धारा 144, डीसी ने की घरों में ही होली मनाने की अपील

कैसे हुई मौत
बताया गया कि 14 जनवरी को गांव के ही अन्य मजदूरों के साथ सुरेश तुरी काम करने मुंबई गया हुआ था. वहां मुंबई कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. काम के दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

घर की माली हालत है खराब

शनिवार को जब पूर्व विधायक मृतक के घर पहुंचे तो परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुरेश के घर की माली हालत काफी खराब है. इस परिवार के पास राशन कार्ड भी नहीं है. घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सुरेश काम करने मुंबई गया था. ग्रामीणों ने बताया गांव के कई लोग दूसरे प्रदेश में काम करते हैं. लोगों की बात सुनने के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि मृतक के परिवार और अन्य जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड मुहैया नहीं कराया गया तो 1 अप्रैल को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा. इस क्रम में पूर्व विधायक ने स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी पर भी तीखा प्रहार किया.

गिरिडीह: तिसरी थाना इलाके के बेंगचुरो गांव निवासी मजदूर सुरेश तुरी की मौत मुंबई में हो गई. शनिवार को मृतक का शव गांव पहुंचा तो मातम पसर गया. मजदूर की मौत की सूचना पर भाकपा माले नेता सह पूर्व विधायक राजकुमार यादव गांव पहुंचे और परिजनों का ढांढस बढ़ाया. इस दौरान पूर्व विधायक ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही पूर्व विधायक ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये की मदद भी की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रांची में लगी धारा 144, डीसी ने की घरों में ही होली मनाने की अपील

कैसे हुई मौत
बताया गया कि 14 जनवरी को गांव के ही अन्य मजदूरों के साथ सुरेश तुरी काम करने मुंबई गया हुआ था. वहां मुंबई कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था. काम के दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

घर की माली हालत है खराब

शनिवार को जब पूर्व विधायक मृतक के घर पहुंचे तो परिजनों के साथ ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुरेश के घर की माली हालत काफी खराब है. इस परिवार के पास राशन कार्ड भी नहीं है. घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सुरेश काम करने मुंबई गया था. ग्रामीणों ने बताया गांव के कई लोग दूसरे प्रदेश में काम करते हैं. लोगों की बात सुनने के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि मृतक के परिवार और अन्य जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड मुहैया नहीं कराया गया तो 1 अप्रैल को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा. इस क्रम में पूर्व विधायक ने स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी पर भी तीखा प्रहार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.