गिरिडीहः बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 12 गाय लदे वाहन को पुलिस ने पकड़ा है. इसमें 11 पिक अप वैन और एक ट्रक शामिल है. पुलिस ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गौ तस्करी की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर वहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान गौ लदे वाहन को पकड़ा गया. सभी मवेशियों की जांच पशु चिकित्सक से कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि गौ तस्करी (smuggling of cattle in Giridih) की आशंका है. इससे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Video: धनबाद में मवेशियों की तस्करी पर शिकंजा, दो पिकअप वैन से पशु बरामद
मिली जानकारी के अनुसार 11 पिक अप वैन और एक ट्रक में बिहार के आरा, छपरा और पटना के साथ साथ झारखंड के धनबाद और कुमारधुबी से पश्चिम बंगाल के अलग अलग हिस्सों में ले जाया जा रहा था. वरीय पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान एक के बाद एक 12 वाहन को पकड़ा, जिसपर मवेशी लदे थे. इन वाहनों पर 65 मवेशी हैं.
पिक अप और ट्रक चालकों ने बताया कि इन मवेशी को खटाल ले जाया जा रहा था. हालांकि, पुलिस ने इन मवेशियों को थाने के पास एक मैदान में रखा है. मवेशियों की स्वास्थ्य जांच के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया है. पशु चिकित्सक रंजन झा ने बताया कि सभी मवेशी स्वस्थ हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए अधिकांश मवेशी दुधारू हैं, जिन्हें अलग अलग व्यपारियों से खरीद कर खटाल ले जाया जा रहा था. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. मवेशी से सम्बंधित कागजातों और अन्य चीजों की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.