ETV Bharat / city

नक्सली मोतीलाल पर देशद्रोह का मुकदमा, गिरिडीह डीसी ने विभाग को भेजा प्रस्ताव

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 10:17 PM IST

गिरिडीह प्रशासन होमगार्ड कैंप हमला के आरोपी नक्सली मोतीलाल के विरूद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए डीसी ने गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को प्रस्ताव भेजा है.

Giridih DC sent proposal to prosecute sedition on Naxalite Motilal
Giridih DC sent proposal to prosecute sedition on Naxalite Motilal

गिरिडीहः नक्सलियों के खिलाफ सरकार सख्त दिखाई दे रही है. अब गंभीर मामलों में देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की तैयारी की जा रही है. इस बार नक्सली मोतीलाल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने जा प्रस्ताव भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: 11 नक्सलियों के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, 25 लाख का इनामी अजय महतो भी शामिल


प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सली मोतीलाल सोरेन उर्फ आशुतोष के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा. इसको लेकर गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाया है. जिसकी अभियोजन स्वीकृति के लिए सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड रांची को भेजा है. डीसी ने मोतीलाल के विरूद्ध धारा 13 यूएपी एक्ट के तहत अभियोजन चलाने का अनुशंसा की है.

भाकपा माओवादी नक्सली मोतीलाल के विरूद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुशंसा नगर थाना कांड संख्या 295/2005 दिनांक 11.11.2005 को लेकर किया गया है. मोतीलाल इस मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त है. यह मामला होमगार्ड कैंप पर हुए नक्सली हमला से संबंधित है. जिसमें कैंप से भारी संख्या में हथियार लूटे गए थे.


नक्सलियों ने लूटा था हथियार
भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने होमगार्ड कैंप में हमला यहां से हथियार लूट लिए थे. उस दिन नक्सलियों की ओर से गिरिडीह के होमगार्ड कैंप के अलावा शहर से सटे कई स्थानों पर हमला किया गया था. इस वारदात में यहां से 183 राइफलों की लूट की गयी थी. जबकि इस होमगार्ड कैंप से थोड़ी दूरी पर लगे गौशाला मेला में भी माओवादियों ने जमकर फायरिंग की थी. जबकि इसी दिन पपरवाटांड़ पुल से आगे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई थी.

गिरिडीहः नक्सलियों के खिलाफ सरकार सख्त दिखाई दे रही है. अब गंभीर मामलों में देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की तैयारी की जा रही है. इस बार नक्सली मोतीलाल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने जा प्रस्ताव भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: 11 नक्सलियों के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, 25 लाख का इनामी अजय महतो भी शामिल


प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सली मोतीलाल सोरेन उर्फ आशुतोष के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा. इसको लेकर गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाया है. जिसकी अभियोजन स्वीकृति के लिए सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड रांची को भेजा है. डीसी ने मोतीलाल के विरूद्ध धारा 13 यूएपी एक्ट के तहत अभियोजन चलाने का अनुशंसा की है.

भाकपा माओवादी नक्सली मोतीलाल के विरूद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अनुशंसा नगर थाना कांड संख्या 295/2005 दिनांक 11.11.2005 को लेकर किया गया है. मोतीलाल इस मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त है. यह मामला होमगार्ड कैंप पर हुए नक्सली हमला से संबंधित है. जिसमें कैंप से भारी संख्या में हथियार लूटे गए थे.


नक्सलियों ने लूटा था हथियार
भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने होमगार्ड कैंप में हमला यहां से हथियार लूट लिए थे. उस दिन नक्सलियों की ओर से गिरिडीह के होमगार्ड कैंप के अलावा शहर से सटे कई स्थानों पर हमला किया गया था. इस वारदात में यहां से 183 राइफलों की लूट की गयी थी. जबकि इस होमगार्ड कैंप से थोड़ी दूरी पर लगे गौशाला मेला में भी माओवादियों ने जमकर फायरिंग की थी. जबकि इसी दिन पपरवाटांड़ पुल से आगे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई थी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.