गिरिडीह: गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के बाद से लॉकडाउन की अवधि में जिले के मजदूर जो विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. सभी को उनके गृह जिला लाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को गिरिडीह जिले के 4,753 श्रमिकों को विभिन्न राज्यों और जिलों से बस और ट्रेन के माध्यम से उनके गृह जिला लाया गया.
बाहर से आने वाले श्रमिक सूरत, गुजरात, तेलंगना, हैदराबाद, मैंगलुरू, पलामू और अन्य स्थानों से थे. बाहर के राज्यों से आने वालो में आज 4,753 लोग और 5 मई से अभी तक गिरिडीह जिला के 22,433 लोग आ चुके हैं. जिला प्रशासन के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी श्रमिकों को सकुशल गृह जिला लाया गया.
जिले में वापस लौट रहे सभी श्रमिकों की रिसीविंग सेंटर पर आवश्यक जांच हुई. जिला प्रशासन के द्वारा सभी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान पहुंचाया गया. इधर, बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया. उपायुक्त के द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा पड़ोसी राज्यों से प्रवासी श्रमिकों से उनके वापस आने से संबंधित जानकारी ली गई.
इसके अनुसार निर्धारित संख्या में बसों को भेजने की व्यवस्था की योजना बनाई जाती है. उसका भी मुआयना किया गया. संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और शिकायतों का ससमय निष्पादन करेंगे.